डिप्थीरिया एक गंभीर गले का इंफेक्शन है जिसके कॉन्टैक्ट में आने से व्यक्ति की मौत भी हो सकती है. उड़ीसा में इसके कई केस सामने आए हैं. उड़ीसा में डिप्थीरिया परेशानी का सबब बना हुआ है. इसने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. पिछले कुछ हफ्तों से पूरे राज्य में इस बीमारी से होने वाले इंफेक्शन के कारण 5 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 18 नए मामले सामने आए हैं.
इस इंफेक्शन की रोकथाम करने के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट ने एक टीकाकरण अभियान चलाया है. डिप्थीरिया से जुड़ी बातों को समझना बेहद जरूरी है. खासतौर पर अगर आप उड़ीसा घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं.
इस कारण फैलती है यह बीमारी
डिप्थीरिया एक गंभीर और खतरनाक बीमारी है जो कोरिनेबैक्टीरियम डिप्थीरिया नामक बैक्टीरिया के कारण होती है. यह बैक्टीरिया नाक के रास्ते गले और सांस की नली में अटैक करती है. इसके बाद बॉडी में जाकर एक जहर छोड़ती है जो गले में ग्रे टिश्यू बनाने लगता है.
Also Read – देशी Robot SSI मंत्र ने रचा इतिहास, ये काम कर भारत को दी नई दिशा
डिप्थीरिया के लक्षण
डिप्थीरिया की बीमारी एक खतरनाक बीमारी है जो कोरिनेबैक्टीरियम डिप्थीरिया नामक बैक्टीरिया के कारण होता है. इसके शुरुआती लक्षण बुखार, कफ, गले में खराश, सांस में तकलीफ, थकान, नाक से लगातार पानी आना हैं.
डिप्थीरिया के लक्षण शुरुआत में बड़े हल्के दिखाई देते हैं. अगर इसे समय रहते पकड़ लिया जाए तो इसका इलाज संभव हो सकता है और तो और गंभीर इंफेक्शन भी बचा भी जा सकता है. 5-10 प्रतिशत मामलों में यह इंफेक्शन जानलेवा हो सकता है.
डिप्थीरिया ऐसा इंफेक्शन है जो छूने से भी फैलता है. यह व्यक्ति को खांसने और छींकने से भी हो सकता है. जैसे कि अगर किसी व्यक्ति को यह बीमारी हुई है तो उसके कपड़े या बर्तन नहीं छूने चाहिए.