इस साल के नीट एक्ज़ाम्स और उनके रिजल्ट्स लगातार चर्चा में हैं। वहीं, NEET UG टॉपर स्टूडेंट दिव्यांश भी इन दिनों सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। दरअसल, दिव्यांश को एक गम्भीर बीमारी है लेकिन, इस बीमारी के बावजूद दिव्यांश ने ना केवल मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 2024 को क्रैक किया, बल्कि साथ ही ऑल इंडिया लेवल पर पहली रैंक हासिल की। मिली जानकारी के अनुसार, दिव्यांश को फेफड़ों की गंभीर बीमारी न्यूमोथौरेक्स है और इस बीमारी के बीच भी उन्होंने अपनी पढ़ाई पर किसी भी तरह से असर नहीं पड़ने दिया।
दिव्यांश ने बताया कि जुलाई 2023 में उन्हें सांस लेने से जुड़ी समस्याएं हो रही थीं। इसकी जांच करने के बाद पता चला कि दिव्यांश को न्यूमोथौरेक्स नामक बीमारी हो गयी है। दिव्यांश को डॉक्टरों ने बताया कि उनके लंग्स फट गए थे और इसीलिए उन्हें सांस लेने में समस्या हो रही थी। दिव्यांश को इलाज के लिए एक सप्ताह तक हॉस्पिटल में रहना पड़ा।
क्यों होती है यह बीमारी?
न्यूमोथौरेक्स को मेडिकल जगत में कोलाप्स्ड लंग भी कहा जाता है। इस बीमारी में फेफड़े खुल जाते हैं और सांस के साथ शरीर में प्रवेश करने वाली हवा श्वसन मार्ग से बाहर निकलकर फेफड़ों और छाती के बीच की जगह पर भर जाती है। इसीलिए जब पीड़ित व्यक्ति सांस लेता है तो उसके फेफड़े साधारण तरीके से फैल नहीं पाते। एक्सपर्ट्स के अनुसार यह एक दुर्लभ बीमारी है लेकिन, अगर इसका समय पर इलाज ना किया जाए तो यह जानलेवा भी साबित हो सकती है।
Also Read – Harvard ने इन चीजों को बताया दुनिया की सबसे ताकतवर, कई बीमारियां हो जाती हैं दूर
न्यूमोथौरेक्स के कारण
न्यूमोथौरेक्स या कोलाप्स्ड लंग्स की बीमारी के कुछ प्रमुख कारण ये हो सकते हैं –
- खेलते समय छाती में चोट लगना
- दुर्घटनाएं (कार क्रैश आदि)
- फेफड़ों में पंक्चर
- पेसिंल, चाकू या किसी नुकीली चीज से चोट लगना
- एयरोसेल से डैमेड
- सीओपीडी (COPD) जैसी बीमारियां
- निमोनिया जैसे लंग इंफेक्शन
न्यूमोथौरेक्स के लक्षण
- सीने में दर्द
- सांस लेते समय दर्द
- सांस उखड़ना या सांस फूलना
- सीने में जकड़न
- चेहरा नीला पड़ना
- हार्टबीट तेज होना