स्वास्थ्य और बीमारियां

Autism को हराने के लिए The Hope Rehabilitation And Learning Centre की अनोखी पहल, ये सेवाएं मिलेंगी नि:शुल्क

विश्व ऑटिज्म दिवस के अवसर पर ‘द होप फाउंडेशन’ ने ऑटिज्म को हराने की अनोखी पहल शुरू की है। ‘द होप फाउंडेशन’ द्वारा संचालित ‘द होप रिहैबिलिटेशन एंड लर्निंग सेंटर’ लखनऊ की ओर से 2 माह तक का ऑटिज्म जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।

‘द होप फाउंडेशन’ के प्रबंधक दिव्यांशु कुमार हैं। ये पिछले 4 सालों से ‘द होप रिहैबिलिटेशन एंड लर्निंग सेंटर’ के जरिये डिसऑर्डर से पीड़ित बच्चों पर काम कर रहे रहे हैं। दिव्यांशु कुमार डिसऑर्डर से पीड़ित बच्चों को समाज की मुख्य धरा से जोड़ने की जिम्मेदारी अपने कन्धों पर लेकर चल रहे हैं।

आपको बता दें कि ‘द होप फाउंडेशन’ ने ऑटिज्म के प्रति जागरूकता बढ़ाने और ऑटिज्म से पीड़ित व्यक्तियों को सहायता प्रदान करने की ठानी है। 2 अप्रैल को इसकी शुरूआत हो चुकी है। यह अभियान 31 मई तक चलेगा। अभियान के पहले ही दिन 15 बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इस अभियान का उद्देश्य समाज में आटिज्म को लेकर जागरूकता प्रदान करना और आटिज्म से पीड़ित लोगों को सामाजिक स्वीकृति दिलाना है।

100 शिविरों का होगा आयोजन

इस पहल के स्वरुप, हम विभिन्न अस्पतालों, क्लीनिकों और कैनोपी सेटअप के माध्यम से पूरे लखनऊ में 100 मुफ्त मूल्यांकन शिविर आयोजित करेंगे। ये शिविर व्यक्तियों और परिवारों को ऑटिज्म स्पेक्ट्रम विकारों के संबंध में पेशेवर मूल्यांकन और मार्गदर्शन करने का अवसर प्रदान करेंगे।

प्रबंध निदेशक दिव्यांशु कुमार का कहना है, हमारा दृढ़ विश्वास है कि ऑटिज़्म एक अभिशाप नहीं है, बल्कि छिपा हुआ वरदान है और उचित पुनर्वास और देखभाल के माध्यम से न्यूरोडायवर्सिटी वाले व्यक्ति पूर्ण सफलतापूर्वक सम्मानित जीवन जी सकते हैं। हमारा पुनर्वास केंद्र ऑटिज्म से पीड़ित व्यक्तियों और उनके परिवारों को सशक्त बनाने के लिए व्यापक सहायता और संसाधन प्रदान करने के लिए समर्पित है।

सेंटर के बारे में

सेंटर की बात करें तो इसके प्रबंध निदेशक दिव्यांशु कुमार हैं, डायरेक्टर डॉक्टर प्रीति कुरील हैं। साथ ही टीम में हैं रिचा कुमारी, वेद प्रकाश गुप्ता, सुष्मिता अहिरवार, राहुल कुरील, अनन्या, डेल्विन दिवासिया, प्रिया सिंह, ख्याति श्रीवास्तव, पवन कुमार यादव, संगीता मेवाल, सद्दाम वारसी और तृप्ति सिंह।

कहां है ये सेंटर

‘द होप फाउंडेशन’ द्वारा संचालित ‘द होप रिहैबिलिटेशन एंड लर्निंग सेंटर’ 636/3 क्रांति नगर, टकरोही, इंद्रिरा नगर, लखनऊ 226010, उत्तर प्रदेश में स्थित है। आप इन नंबरों 9044500099, 7987754637 पर संपर्क भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button