जब भी बालों में कलर कराने की बात आती है, तो आप ट्रेंड में चल रहे कलर करवाती हैं। लेकिन यह आपके बालों को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए जितना हो सके, बालों को रंगने के लिए घरेलू चीजों का इस्तेमाल करें। पहले के समय में घर की सारी महिलाएं अपने बालों को रंगने के लिए हिना और मेहंदी जैसे प्राकृतिक हेयर डाई का ही इस्तेमाल किया करती थीं।
वैसे तो हिना का इस्तेमाल बालों को लाल रंग में रंगने के लिए किया जाता है, लेकिन आप इसका इस्तेमाल बालों को प्राकृतिक रूप से काले रंग में रंगने के लिए भी कर सकते हैं। इससे आपके बाल प्राकृतिक रूप से काले भी हो जाएंगे और स्वस्थ भी रहेंगे, इससे आपके बालों को कोई नुकसान भी नहीं होगा। लेकिन इसके लिए आपको हिना को एक खास तरीके से तैयार करना होगा।
इन चीजों की पड़ेगी जरूरत
अगर आप भी अपने बालों पर महंगी डाई व हेयर कलर का इस्तेमाल करके थक चुके हैं, तो आप इस देसी नुस्खे को अपना सकते हैं। चलिए जानते हैं ऐसे ही नुस्खे की सामग्री के बारे में –
- 100 ग्राम हिना पाउडर
- 1 नींबू (रस अलग से निकाल लें)
- 1 बड़ा चम्मच कॉफी पाउडर
- सुविधानुसार पानी
इस तरह करें तैयार
एक बड़ा सा बर्तन लेकर उसमें हिना पाउडर व कॉफी पाउडर डालें। ध्यान दें आपको गाढ़ा पेस्ट बनाना है, इसलिए पर्याप्त मात्रा व जरूरत के हिसाब से ही पानी डालें। ध्यान दें यह दही जितना थिक होना चाहिए।
Also Read – अचानक शरीर में क्यों हो जाती है दानों वाली बीमारी? कौन-से अंग होते हैं प्रभावित
अब इस मिश्रण में नींबू का निकाला हुआ रस डालें और अच्छी तरह से मिला लें। मिलाने के लिए आप किसी चम्मच का इस्तेमाल भी कर सकते हैं और उसे हिला कर अच्छे से मिक्स करें।
इसके बाद इस तैयार किए गए मिश्रण को किसी चीज की सहायता से ढककर रख दें। आप इसे कुछ घंटों के लिए ऐसे ही ढक कर छोड़ दीजिए। ऐसा करने से हिना पाउडर से प्राकृतिक रंग को निकलने में मदद मिलेगी।
कुछ घंटों के बाद आप इसे चेक करें। अगर यह पहले के मुकाबले चिकना हो गया है तो यह आपके बालों को रंगने के लिए तैयार है। लेकिन इस बात का खास ख्याल रखें कि इस हिना पैक को अपने बालों में लगाने से पहले आपको अपने बालों को अच्छी तरह से घोल लेना है। ऐसा करने से बालों में जमी गंदगी और तेल आपके बालों से निकल जाएगा और हिना बालों पर अपनी प्राकृतिक चमक छोड़ पाएगा।
इससे बालों में अच्छी तरह से लगाने का सबसे अच्छा तरीका है, बालों को दो हिस्सों में बांटकर लगायें। ऐसा करके आप इसे अपने बालों की जड़ों तक इसे लगा पाती हैं। इससे आपके बाल अच्छी तरह से रंग पाते हैं और उनमें एक खूबसूरत चमक आती है।
बालों पर इसे अच्छी तरह से लगाने के बाद आप हिना पैक को 2-3 घंटे तक लगा रहने दें। इसका मुख्य कारण है कि यह जितनी देर आपके बालों पर रहेगा उतना ही अच्छा और गहरा रंग आपको देगा। हिना हेयर पैक को अपने बालों पर लगाने के बाद आप इसे शॉवर कैप से ढक लें, ताकि इससे आपके कपड़े या घर की कोई अन्य वस्तु खराब न हो।
2-3 घंटे हिना हेयर पैक को अपने बालों पर रखने के बाद आप इसे अच्छे और साफ पानी से धो दें। लेकिन ध्यान रखें कि आपने अपने सफेद बालों को काला करने के लिए हिना हेयर पैक को लगाया है, इसलिए इस वॉश में शैंपू का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें।