Vitamin Deficiency: लगती है ज्यादा भूख, इस विटामिन की हो सकती है आपके शरीर में कमी


Vitamin Deficiency: भूख लगना आम बात है लेकिन कुछ लोगों तोड़ी थोड़ी देर में ही कुछ न कुछ खाने की तलब होती है। बार-बार भूख लगना आपके के शरीर में विटामिन की कमी की तरफ इशारा करता है। वहीं कई बार तनाव, बोरियत के कारण भी बार बार भूख लग सकती है। लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि विचामिन्स की कमी की वजह से बार बार भूख लगती है। ऐसे में अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि किस विटामिन की कमी से बार बार भूख लगती है। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं किन विटामिन्स की कमी की वजह से ज्यादा भूख लगती है।
किन विटामिन की कमी से बहुत ज्यादा भूख लगती है? | Vitamin Deficiency
विटामिन B1 (थायमिन): विटामिन B1 की कमी से शरीर की ऊर्जा उत्पादन प्रक्रिया प्रभावित होती है, जिससे कमजोरी, थकान और कभी-कभी भूख बढ़ जाती है क्योंकि शरीर को ऊर्जा की जरूरत होती है। विटामिन B1 शरीर में कार्बोहाइड्रेट को एनर्जी में बदलने का काम करता है।
विटामिन B1 की कमी के लक्षण | Vitamin Deficiency
-
-लगातार थकान और कमजोरी
-
-मूड स्विंग्स या चिड़चिड़ापन
-
-मांसपेशियों में ऐंठन या दर्द
-
-याददाश्त में कमी
-
-हाथ-पैरों में झनझनाहट
-
-दिल की धड़कन तेज होना
-
-पाचन तंत्र की गड़बड़ी
विचामिन बी 1 के सोर्स | Vitamin Deficiency
-
-साबुत अनाज
-
-दालें
-
-मूंगफली
-
-सूरजमुखी के बीज
-
-पोर्क
-
-अंडे और मांस
-
-हरी पत्तेदार सब्जियां
विटामिन B3(नायसिन) | Vitamin Deficiency
- नायसिन की कमी से पाचन तंत्र प्रभावित हो सकता है, जिससे या तो भूख कम या कभी-कभी ज़्यादा लग सकती है।

विटामिन B3 के सोर्स | Vitamin Deficiency
-
-मछली
-
-चिकन
-
-मूंगफली
-
-साबुत अनाज।
विटामिन B12 और फोलेट | Vitamin Deficiency
-
इनकी कमी से शरीर में ऊर्जा की कमी और मेटाबॉलिज्म की गड़बड़ी हो सकती है, जिससे भूख में असामान्यता (कभी ज़्यादा, कभी कम) देखी जा सकती है।
विटामिन बी 12 का सोर्स | Vitamin Deficiency
-
-दूध
-
-अंडे
-
-मांस
-
-हरी पत्तेदार सब्ज़ियां




