भोपाल में जगह जगह ऐसे बोर्ड लगे हैं कि घंटेभर में गंजेपन से पाएं छुटकारा। हेयर ट्रांसप्लांट से लेकर हेयर पैचेज कर गंजेपन दूर करने वाली इन दुकानों के लिए मानक नहीं है। स्वास्थ्य विभाग भी उदासीन है। कई लोग उनके झांसे में आकर बचे बाल गवां चुके हैं। दवाइयों के ओवरडोज से हाल ही में एक मरीज एम्स में भर्ती हुआ। एक्सपर्ट का कहना है, इससे बचें। अनट्रेंड व्यक्ति से ट्रांसप्लांट सीवियर इंफेक्शन दे सकता है। इसी बारे में भोपाल एम्स के एक्सपर्ट ने हेयर प्लांट के बारे में कुछ टिप्स दिये हैं…
भोपाल एम्स के बर्न व प्लास्टिक सर्जरी विभाग के एसोसिएट प्रो. राहुल दुबेपुरिया ने बताया, एक घंटे में गंजेपन से छुटकारा संभव नहीं है। यह लंबी प्रक्रिया है। ब्लड टेस्ट से लेकर ओटी में कई प्रक्रिया होती है।
अप्रशिक्षित से हेयर ट्रांसप्लांट कराने के खतरे
- कई बार बचे हुए बाल भी चले जाते हैं
- गंभीर इंफेक्शन का खतरा
- दाने से लेकर स्किन एलर्जी
- लुक पर खराब असर
Also Read – कुछ ऐसे अंग जिनके बिना भी जिंदा रह सकता है इंसान, जानें उनके बारे में
लोगों को इस तरह की समस्या हुई
- भानपुर में ब्यूटीपार्लर में हेयर ट्रांसप्लांट कराया। डेढ़ माह बाद सिर में तेज दर्द और जलन हुई। हमीदिया में हुई जांच में सीवियर इंफेक्शन पाया गया।
- कोलार के 42 साल के व्यापारी ने घर के पास एक सैलून में हेयर ट्रांसप्लांट कराया। पहले सिर में खुजली हुई। बाद में फुंसियों में बदल गई।
गाइडलाइन के अनुसार…
नेशनल मेडिकल कमीशन की गाइडलाइन के अनुसार हेयर ट्रांसप्लांट केवल प्लास्टिक सर्जन या कोर्स करने वाले स्किन स्पेशलिस्ट ही कर सकते हैं। ट्रांसप्लांट के लिए ऑपरेशन थिएटर से लेकर वार्ड होना जरूरी है। इंफेक्शन होने पर मेडिसिन विशेषज्ञ का होना जरूरी है।
एक्सपर्ट ने बताया, बाल बचाने का तरीका
एम्स के बर्न व प्लास्टिक सर्जरी विभाग के एसोसिएट प्रो. राहुल दुबेपुरिया ने लोगों को सलाह दी है कि हेयर ट्रांसप्लांट करवाने के लिए आप प्लास्टिक सर्जन या स्किन स्पेशलिस्ट के पास ही जाएं। अपने फैमिली सैलून पर जाने से बचें। एक्सपर्ट से हेयर ट्रांसप्लांट करवाने से आपके सिर पर जो बाल हैं वो बचे रहेंगे और हेयर ट्रांसप्लांट करवाने के बाद साइड इफेक्ट के चांस भी लगभग जीरो हो जाएंगे।