रोज की भागदौड़, काम, पढ़ाई का प्रेशर और अन्य जिम्मेदारियों के बीच अक्सर लोगों को स्ट्रेस महसूस होता है। परेशानी में लोगों की एंग्जायटी बढ़ जाती है और वो बहुत अधिक मानसिक दबाव भी महसूस करते हैं। इन मानसिक परेशानियों से आराम पाने के लिए लोग कई उपाय भी करते हैं। योग, मेडिटेशन और कई बार एंटी-डिप्रेसेंट दवाओं की भी मदद ली जाती है। लेकिन कई बार तनाव और एंग्जायटी के मूल कारणों के बारे में वो नहीं जान पाते। दरअसल, कॉर्टिसोल नामक एक हार्मोन तनाव जैसी समस्याओं का कारण है और एंग्जायटी, स्ट्रेस जैसी समस्याओं से राहत पाने के लिए कॉर्टिसोल का लेवल अंडर कंट्रोल रखना महत्वपूर्ण है।
कॉर्टिसोल हार्मोन क्या है?
इसे स्ट्रेस हार्मोन कहा जाता है। एड्रेनल ग्लैंड में इसका निर्माण होता है। जब किसी को बहुत अधिक तनाव या चिंता महसूस होती है तब एड्रेनल का लेवल बढ़ जाता है। जबकि किसी व्यक्ति का तनाव कम होने लगता है तो स्ट्रेस हार्मोन्स का लेवल भी कम हो जाता है। कॉर्टिसोल लेवल का नियंत्रित होना कई अन्य तरीकों से भी आपकी हेल्थ के लिए फायदेमंद और महत्वपूर्ण है। आइये जानते हैं कॉर्टिसोल लेवल बढ़ने पर दिखने वाले नुकसान और बढ़े हुए कॉर्टिसोल को कम करने के उपाय।
कॉर्टिसोल हार्मोन बढ़ने के संकेत क्या हैं?
जब शरीर में कॉर्टिसोल हार्मोन का लेवल बढ़ जाता है तो शरीर में कई तरह के बदलाव दिखायी देते हैं। हाई कॉर्टिसोल लेवल के कुछ सबसे महत्वपूर्ण लक्षण ये हो सकते हैं-
- सिरदर्द
- चिड़चिड़ापन
- वजन बढ़ना
- मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम जैसे एंग्जायटी और डिप्रेशन
- इंस्टेटाइन से जुड़ी समस्याएं जैसे कब्ज, डायरिया और पेट में भारीपन महसूस होना
Also Read – महिलाओं में क्यों होता है वेजाइनल डिस्चार्ज, क्या इससे कैंसर का खतरा है?
कॉर्टिसोल हार्मोन कम करने के उपाय
संतुलित डाइट लें
अपनी डाइट में ताजे फल खासकर हाई-फाइबर फूड शामिल करें। हरी सब्जियां, हरे मसाले और साबुत अनाज का भी सेवन करें। इन सबसे आपकी पाचनशक्ति बढ़ती है और आपको हल्का, एनर्जेटिक और खुश महसूस होगा।
जंक फूड खाने से बचें
लोगों की डाइट में जंक फूड और फास्ट फूड की मात्रा लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में लोगों को कई तरह की लाइफस्टाइल डिजिजेज का खतरा तो बढ़ता ही है साथ ही मेंटल हेल्थ पर भी इसका बुरा असर पड़ता है। इन साइड-इफेक्ट्स से बचने के लिए जंक फूड खाना बंद कर दें। इनमें मिलाए गए प्रीज़र्वेटिव्स, नमक और अन्य आर्टिफिशियल चीजें आपका स्ट्रेस लेवल बढ़ा सकती हैं।
हॉबीज के लिए समय निकालें
अपना मन बहलाने और स्ट्रेस लेवल को कंट्रोल करने के लिए आप कुछ हॉबीज और एक्टीविटीज के लिए समय निकाल सकते हैं। अच्छा संगीत सुनें, डांस क्लास जॉइन करें, घूमने-फिरने और सैर-सपाटे के लिए नयी जगहों पर जाएं।