ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी खोज की है जो हाई ब्लड प्रेशर के इलाज में मददगार साबित हो सकती है। उन्होंने पता लगाया है कि इंसान के जीन (वंशानुक्रम) के आधार पर यह भविष्यवाणी की जा सकती है कि कौन सा मरीज नमक कम करने वाली दवाईयों से ठीक होगा।
इस खोज का मतलब है कि हर मरीज को उसी दवाई की जरूरत नहीं होगी। अब डॉक्टर मरीज के जीन के हिसाब से सही दवाई दे सकेंगे, जिससे इलाज ज्यादा असरदार और किफायती होगा। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस खोज से दुनियाभर में हर साल अरबों रुपया बचाया जा सकता है। साथ ही, सही इलाज से हाई ब्लड प्रेशर से होने वाली मौतों में भी कमी आएगी।
Also Read – खून का रंग लाल होने की क्या है वजह? डॉक्टर ने बताया
सरल शब्दों में कहें, तो अब हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए एक “दवाई सबके लिए” वाली स्थिति नहीं होगी। हर मरीज को उसकी जरूरत के हिसाब से दवाई दी जाएगी, जिससे इलाज ज्यादा कारगर और किफायती होगा। यह खोज अभी तक शोध के स्तर पर है, लेकिन भविष्य में यह हाई ब्लड प्रेशर के इलाज में बड़ा बदलाव ला सकती है।
मुख्य बातें-
- वैज्ञानिकों ने हाई ब्लड प्रेशर के इलाज में बड़ी खोज की है।
- अब मरीज के जीन के आधार पर सही दवाई का पता लगाया जा सकेगा।
- इससे इलाज ज्यादा असरदार और किफायती होगा।
- दुनियाभर में अरबों रुपया बचाया जा सकेगा।