बरगद का पेड़ अनेक औषधीय गुणों से भरपूर होता है. इसके पेड़ से निकलने वाले दूध में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो फोड़ा-फुंसी, मुंहासे, दाद, खुजली, घाव और जलन जैसी त्वचा संबंधी समस्याओं के लिए बहुत फायदेमंद होते है. आपने बरगद के फल, फूल, पेड़ और छाल के इस्तेमाल के बारे में तो देखा होगा लेकिन बरगद का दूध भी हमारे शरीर के लिए काफी उपयोगी होता है.
आयुर्वेदिक डॉक्टर चंद्र प्रकाश दीक्षित के मुताबिक बरगद का पेड़ हमारी संस्कृति में पूजनीय वृक्ष है और ये अनेक औषधीय गुणों से भरपूर है. उन्होंने बताया कि बरगद का दूध स्किन एलर्जी से निजात दिलाने में बहुत फायदेमंद होता है. बरगद के दूध में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-फंगल गुण होते हैं जो स्किन एलर्जी के लक्षणों जैसे खुजली, सूजन, लालिमा और जलन को कम करते हैं. यह एलर्जी पैदा करने वाले बैक्टीरिया और फंगस को भी नष्ट करता है.
जोड़ों के दर्द को भी करता है दूर
डॉक्टर दीक्षित बताते हैं कि बरगद के दूध का उपयोग विभिन्न तरीकों से कर सकते हैं, लेकिन अगर हम इस के दूध को रुई में भिगोकर शरीर के जिस जगह फोड़ा या फुंसी हो तो वहां लगाते है तो उससे आराम मिलता है. इसके अलावा बरगद के दूध को बताशे में डालकर खाने से शरीर में कमजोरी नहीं आती.
इसके अलावा ये शरीर में होने वाली सूजन को रोकने में मदद करता हैं. जोड़ों के दर्द की समस्या में इसकी पत्तियों और दूध का सेवन भी लाभकारी होता हैं. अगर इसकी जड़ को मुंह से चबाकर नरम करने के बाद मंजन की तरह इस्तेमाल भी किया जाए तो इससे दांतों से संबंधित कई परेशानियां दूर की जाती हैं.