आमतौर पर लोग समझते हैं कि सर्वाइकल कैंसर के लिए जिम्मेदार एचपीवी सिर्फ महिलाओं को ही शिकार बनाता है क्योंकि महिलाओं में ही सर्विक्स होता है. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. बेशक पुरुषों में सर्विक्स (गर्भाशय ग्रीवा) न हो पर यह वायरस महिला और पुरुष दोनों में मौजूद रहता है और इससे पुरुषों में भी कैंसर हो सकता है. पुरुषों में सर्वाइकल कैंसर तो नहीं होगा लेकिन इसके बजाय उसे पेनाइल, गला और एनल कैंसर हो सकता है.
द ग्लोबल लैंसेट हेल्थ की एक स्टडी में पाया गया है कि 15 साल से ऊपर के हर तीन में से एक पुरुष में एचपीवी का वायरस मौजूद है. इसलिए पुरुषों को इस वायरस के कारण कैंसर हो सकता है.
कैसे पुरुष पर HPV करता है असर
रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 150 तरह के एचपीवी वायरस होते हैं. इनमें 3 में से एक पुरुष में कम से कम एचपीवी का एक वायरस जरूर मौजूद रहतE है. वहीं 5 में से एक पुरुष में एक से ज्यादा एचपीवी के वायरस होते हैं. इन लोगों में कैंसर का खतरा ज्यादा होता है. अध्ययन में यह भी बताया गया कि ऐसे लोग अक्सर जेनाइटल इंफेक्शन के शिकार होते हैं. इसलिए ऐसे लोगों को HPV वायरस को कंट्रोल करना बहुत जरूरी होता है.
Also Read – दिल की बीमारी से अब डरना बंद करें, ये चीज करें मिलेगा दोगुना लाभ
अपोलो अस्पताल की गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. ध्वनि मागो ने बताया कि महिलाओं के प्रजनन अंग के अंदरुनी हिस्सों में सर्विक्स होता है. इसी में सर्वाइकल कैंसर होता है लेकिन पुरुष अक्सर सोचते हैं कि उनके पास सर्विक्स नहीं है तो सर्वाइकल कैंसर का कोई डर नहीं. उन्होंने यह भी बताया कि सर्वाइकल कैंसर नहीं होगा लेकिन एचपीवी के कारण एनल, पेनाइल और गले का कैंसर हो सकता है इसलिए समय रहते वैक्सीन लगवाना बहुत जरूरी है.
पुरुष कब लगा सकते हैं टीका
डॉ. ध्वनि मोगा ने बताया कि हर पुरुष को शुरुआती उम्र में एचपीवी की वैक्सीन लगा लेनी चाहिए. उन्होंने बताया कि अब तक कम से कम एचपीवी वायरस के लिए 9 तरह की वैक्सीन आ गई है. 9 से 45 साल की उम्र के पुरुष एचपीवी वायरस का टीका लगवा सकते हैं. हालांकि अगर 11-12 साल के बीच किशोर उम्र में पुरुष को यह टीका लगा दिया जाए तो इसका असर बहुत ज्यादा होता है. साल में 6 महीने के अंतराल पर दो बार यह टीका लगाना होता है.
डॉ. ने आगे बताया कि अगर इस उम्र में टीका लगाया जाता है तो 86 प्रतिशत तक इसकी प्रभावकारिता रहती है. कुछ लोग सोचते हैं कि संबंध बनाने के बाद यह असर नहीं करता लेकिन ऐसा गलत है. यह 30 साल तक के पुरुषों में असर कर सकता है. वहीं महिलाएं यह वैक्सीन 45 साल तक की उम्र तक ले सकती हैं.
अगर पुरुषों की उम्र 26 साल से ज्यादा हैं तो उन्हें डॉक्टर से परामर्श कर यह टीका लगाना चाहिए. सबसे बड़ी बात यह है कि एचपीवी वैक्सीन लगवाने के लिए समाज में जागरूकता होनी चाहिए. हर महिला को यह टीका तो लगवाना ही चाहिए लेकिन पुरुषों को भी यह टीका लगवाना जरूरी है.