चेन्नई के आईआईटी मद्रास और मंडी के वैज्ञानिकों ने पौधों की कोशिकाओं से कैंसर की दवा बनाने का एक नया तरीका खोजा है। इस तरीके से कैंसर की दवा कैम्पटोथेसीन का उत्पादन 5 गुना बढ़ाया जा सकता है।
कैम्पटोथेसीन एक बहुत ही जरूरी कैंसर की दवा है, जिसे भारत में Nothapodytes nimmoniana नाम के पौधे से निकाला जाता है। लेकिन यह पौधा खतरे में है, क्योंकि इसका बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है।
Also Read – दिसंबर में ही क्यों आते हैं कोरोना के वैरिएंट?
बता दें, आईआईटी के वैज्ञानिकों ने अब पौधों की कोशिकाओं को बदलकर कैम्पटोथेसीन का उत्पादन बढ़ाना सीख लिया है। इस नए तरीके से प्राकृतिक संसाधनों को कम बचाते हुए सस्ते और तेजी से दवा बनाई जा सकेगी।
कैंसर दुनिया भर में मौत का एक प्रमुख कारण है। भारत में भी हर साल लाखों लोग कैंसर से मरते हैं इसलिए कैंसर की दवाओं का उत्पादन बढ़ाना बहुत जरूरी है। IIT के इस शोध से न सिर्फ कैंसर की दवाओं का उत्पादन बढ़ेगा, बल्कि दूसरे तरह की दवाएं भी इस तरीके से बनाई जा सकेंगी।