सर्दी-खांसी और जुकाम ऐसी समस्याएं हैं जो मौसम बदलने के साथ होती ही हैं। ये एक तरह से एलर्जिक रिएक्शन्स हैं जो तापमान बढ़ने-गिरने या प्रदूषण की वजह से होती हैं। गर्मियों में भी बार-बार तापमान में बदलाव होने के कारण लोगों को जुकाम, सिरदर्द और सर्दी-खांसी जैसी समस्याएं हो सकती हैं। हालांकि, गर्मियों में होने वाले इस सर्दी-जुकाम में उस तरह की दवाइयां या घरेलू नुस्खे इस्तेमाल नहीं किए जाने चाहिए जो सर्दियों में किए जाते हैं। इस मौसम में आपको ऐसी चीजों की जरूरत पड़ती है जिनकी तासीर ठंडी हो और वे सर्दी-खांसी की समस्या से राहत भी दिलाए।
ऐसी ही एक नेचुरल चीज है पुदीने की पत्तियां, जो जुकाम और खांसी जैसी समस्याओं से आराम दिला सकते हैं। पुदीने की चटनी गर्मियों के मौसम में चाव से खायी जाती है जो गर्मियों में शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। आयुर्वेद में भी पुदीने की पत्तियों को कई हेल्थ प्रॉब्लम्स की नेचुरल औषधी के तौर पर भी देखा जाता है। आइए जानें सर्द-गर्म मौसम में होने वाले जुकाम और खांसी की समस्या से राहत पाने के लिए पुदीने का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।
Also Read – 90% लोगों को नहीं पता शहद के बारे में ये बातें, जानें इससे जुड़े फैक्ट्स
जुकाम से राहत के लिए पुदीने का इस्तेमाल
एक मुट्ठी पुदीने की पत्तियां लें और उन्हें सूंघे। दिन में थोड़ी-थोड़ी देर बाद ऐसा करने से आपको जुकाम और सिरदर्द से राहत मिल सकता है।
खांसी होने पर पुदीने का इस्तेमाल
पुदीने की पत्ती चबाने से छाती में होने वाली जकड़न को कम करने में मदद मिलती है। इससे बलगम साफ हो जाता है और सांस लेने से जुड़ी समस्याएं कम होती हैं।
पुदीने की पत्तियों के अन्य फायदे
- पुदीने के रस को शर्बत और अन्य ड्रिंक्स में मिलाकर पीने से शरीर को गर्मी से आराम मिलता है।
- पुदीने में एंटीऑक्सीडेंट्स के अलावा एंटी वायरल और एंटी माइक्रोबियल गुण अधिक होते हैं जो शरीर की रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाते हैं।
- पुदीने के पत्ते शरीर में पानी की कमी नहीं होने देते। इनके सेवन से ना केवल शरीर हाइड्रेटेड रहता है बल्कि, यह हीटवेव के नुकसान से आपको सुरक्षित रखता है।