दांतों से जुड़ी समस्याएं खराब ओरल हेल्थ का सबूत बतायी जाती हैं क्योंकि जब दांतों, मसूड़ों और जीभ की ठीक तरीके से साफ-सफाई ना हो तो दांतों में सड़न, कैविटी, दर्द और मुंह से बदबू आने जैसी समस्याएं हो जाती हैं। वहीं, जब पेट से जुड़ी कोई परेशानी हो, तो भी ओरल हेल्थ से जोड़कर देखा जाता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि ओरल हाइजीन की अनदेखी करना और खराब डेंटल क्लीनिक हैबिट्स के कारण आपको हार्ट अटैक भी आ सकता है?
बता दें, आपकी ओरल हेल्थ हार्ट की हेल्थ से सीधे जुड़ी होती है और जिन लोगों की ओरल हेल्थ अच्छी नहीं होती, उनमें हार्ट हेल्थ से जुड़ी बीमारियों का रिस्क भी अधिक होता है। आइये जानते हैं, हार्ट अटैक आने से पहले दांतों में किस तरह के बदलाव हो सकते हैं।
हार्ट और दांतों की हेल्थ का क्या कनेक्शन?
स्टडीज में यह बात सामने आयी है कि मुंह में साफ-सफाई की कमी दिल की बीमारियों का रिस्क बढ़ा सकती है। अगर आपके दांत गंदे हैं और मसूड़े स्वस्थ नहीं हैं तो इससे आपके दिल से जुड़ी नसें बंद हो सकती हैं। इसे हार्ट डिजीजेज और हार्ट अटैक जैसी स्थितियों का एक बड़ा संकेत माना जाता है। हृदय से जुड़ी नसें बंद हो जाने के बाद महीनों तक आपको दांतों में कई तरह की समस्याएं दिखायी दे सकती हैं जैसे-
- दांतों में हल्का-हल्का दर्द
- दांतों में सेंसिटिविटी
- खाते-पीते समय दांतों में तकलीफ
Also Read – सावधान! एल्युमिनियम फॉयल पेपर में लपेटकर खाना है खतरनाक, होती हैं ये गंभीर समस्याएं
हार्ट अटैक से पहले दांतों में दिखायी देने वाले लक्षण
एक्सपर्ट्स के अनुसार, हार्ट अटैक आने से महीनों पहले ही शरीर में कई तरह के बदलाव आने लगते हैं। दांतों और जबड़ों में भी हार्ट अटैक के कुछ प्रमुख और महत्वपूर्ण लक्षण दिखायी दे सकते हैं।
दांतों में दर्द
हार्ट अटैक का एक पूर्व संकेत दांतों और जबड़ों का दर्द भी हो सकता है। इसीलिए जब दांतों का दर्द कई दिनों तक बना रहे और यह जबड़ों तक फैल जाए तो तुरंत अपने डॉक्टर से सम्पर्क करें।
दांत दर्द के साथ पसीना
जब दांतों में दर्द के साथ अचानक से बहुत अधिक पसीना आए तो यह हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है।
कंधे में दर्द
दांतों में दर्द के साथ-साथ कंधे में बाहिनी तरफ अगर तेज दर्द महसूस हो तो यह हार्ट अटैक का एक पूर्व संकेत हो सकता है।
एनजाइना पेक्टोरिस
दांतों में पुराना दर्द एनजाइना पेक्टोरिस का एक संकेत हो सकता है। अगर दवा लेने और डेंटिस्ट को दिखाने के बाद भी यह दर्द कम ना हो तो अपने कार्डियोलॉजिस्ट से सम्पर्क करें। क्योंकि, यह क्रोनिक पेन हार्ट से जुड़ी कंडीशन एनजाइना का एक संकेत हो सकता है। एनजाइना में सीने तेज चुभन के साथ दर्द महसूस हो सकता है।