गॉलब्लैडर यानी पित्ताशय की थैली हमारे पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में स्थित एक छोटा सा अंग होता है। इस अंग में हमारे शरीर का पित्त जमा होता है। गॉलब्लैडर में आमतौर पर समस्याएं तब उत्पन्न होती हैं, जब किसी कारण से पित्त की नली में कोई रुकावट होती है, जैसे कि गॉलब्लैडर स्टोन। कोलेस्ट्रॉल, हाई बीपी जैसी परेशानी से ग्रसित लोगों को गॉलब्लैडर स्टोन की परेशानी अधिक होती है। गॉलब्लैडर स्टोन की परेशानी होने पर शरीर में कई तरह के लक्षण नजर आते हैं, जिसे समय पर पहचानना काफी जरूरी है।
क्या हैं कारण और लक्षण
गॉलब्लैडर स्टोन से ग्रसित लोगों को पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में या फिर पेट के बीच में काफी ज्यादा दर्द महसूस होता है। पेट में दर्द की समस्या तब अधिक ट्रिगर होती है, जब व्यक्ति अधिक तला-भुना या फिर फैट युक्त चीजों का सेवन करता है। इस स्थिति से ग्रसित लोगों को बार-बार पेट में दर्द का अनुभव होता है। गॉलब्लैडर स्टोन का दर्द आमतौर पर कुछ घंटों तक रहता है, लेकिन दर्द काफी तेज और गंभीर महसूस होता है। पेट में दर्द के अलावा गॉलब्लैडर स्टोन की परेशानी होने पर कई अन्य तरह के लक्षण भी नजर आ सकते हैं, जैसे-
- शरीर का तापमान अधिक होना
- धड़कनें काफी तेज होना।
- स्किन और आंखों का रंग पीला पड़ना
- स्किन में खुजली की समस्या
- डायरिया की परेशानी
- ठंड अधिक लगना
- उलझनें और बेचैनी महसूस होना
- भूख न लगना।
गॉलब्लैडर स्टोन का इलाज
अधिकतर मामलों में गॉलब्लैडर स्टोन का इलाज नहीं होता है, जब तक कि आपको किसी तरह का दर्द महसूस न हों। लेकिन अगर आपको काफी ज्यादा दर्द महसूस होता है, तो इस स्थिति में डॉक्टर सर्जरी करवाने की सलाह देते हैं। सर्जरी में किसी भी तरह का जोखिम होता है, तो डॉक्टर आपको कुछ गैर-सर्जिकल तरीके अपनाने की सलाह देते हैं। हालांकि, गॉलब्लैडर स्टोन की परेशानी में अगर सर्जरी न की जाए, तो दोबारा पथरी होने की संभावना होती है। इसलिए अधिकतर मामलों में सर्जरी ही बेहतर उपचार माना जाता है।
कैसे होती है गॉलब्लैडर स्टोन की सर्जरी
गॉलब्लैडर स्टोन में कोलेसिस्टेक्टॉमी सर्जरी की जाती है। इस सर्जरी में पित्ताशय की थैली को हटाया जाता है। अधिकतर मामलों में डॉक्टर आपको इसी सर्जरी को करवाने की सलाह देते हैं, क्योंकि पित्ताशय की थैली के बिना जीवन संभव है। ऐसे में इसे हटाने से आपके शरीर को अधिक फर्क नहीं पड़ेगा।
नॉन- सर्जिकल ट्रीटमेंट
किसी कारण से अगर गॉलब्लैडर स्टोन से पीड़ित व्यक्ति की सर्जरी नहीं हो पाती है, तो इस स्थिति में गॉलब्लैडर की पथरी की परेशानी को कम करने के लिए डॉक्टर आपको अन्य तरीके अपनाने की सलाह दे सकते हैं, जैसे कुछ दवाओं का सेवन, लाइफस्टाइल में बदलाव, खानपान से परहेज इत्यादि। हालांकि, ध्यान रखें कि दवाओं की मदद से पथरी को तोड़ने में काफी ज्यादा समय लगता है, ऐसे में मरीजों को लंबे समय तक परेशानी हो सकती है।
गॉलब्लैडर स्टोन की परेशानी में आपको काफी ज्यादा दर्द महसूस होता है। ऐसे में अगर आपको बार-बार पेट में दर्द जैसा महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें, ताकि समय पर आपकी स्थिति के बारे में पता चल सके।