स्वास्थ्य और बीमारियां

अगर दिखने लगें ये लक्षण तो इग्नोर न करें, वरना ऑपरेशन की आ सकती है नौबत

अपेंडिक्स के बारे में आपने जरूर सुना होगा और उससे होने वाली तेज दर्द के बारे में भी आपने जरूर सुना होगा। अपेंडिक्स एक प्रकार की थैलीनुमा संरचना होती है, जो बड़ी आंत से जुड़ी होती है। अपेंडिक्स में कई बार अपशिष्ट पदार्थ जमा होने लगती है, जिस कारण से वह भर कर फूल जाती है और इस स्थिति को अपेंडिसाइटिस कहा जाता है।

अपेंडिसाइटिस को ही अपेंडिक्स का दर्द या अपेंडिक्स के नाम से जाना जाता है। इसका दर्द कई बार इतना गंभीर हो जाता है, जिसके कारण इमरजेंसी में ऑपरेशन कराना पड़ता है। हालांकि, अगर अपेंडिक्स में दर्द होने से पहले विकसित होने वाली कुछ लक्षणों की सय रहते पहचान की जाए तो इसके दर्द को गंभीर होने से पहले ही कंट्रोल किया जा सकता है और साथ ही सर्जरी की नौबत को भी कुछ हद तक टाला जा सकता है।

पेट के दाएं हिस्से में हल्का दर्द

अपेंडिसाइटिस का सबसे पहला शुरुआती लक्षण पेट के दाएं हिस्से में होने वाला हल्का दर्द ही हो सकता है, जिसे गलती से भी इग्नोर नहीं किया जाना चाहिए। लेकिन आपको यह पहचान करनी होगी कि अगर दर्द पेट के दाएं हिस्से में ही महसूस हो रहा है, तो जल्द से जल्द डॉक्टर से इस बारे में संपर्क कर लेना चाहिए।

बार-बार बुखार चढ़ना

अपेंडिसाइटिस या अपेंडिक्स में दर्द ज्यादातर मामलों में तब ही होता है, जब इन्फेक्शन बनना शुरू हो जाता है। अगर किसी कारण से संक्रमण बनना शुरू हो गया है, तो इसके कारण बुखार भी हो सकता है। अगर किसी व्यक्ति को पेट के दाएं हिस्से में दर्द होने के साथ-साथ बुखार हो रहा है, तो अपेंडिसाइटिस का ही एक शुरुआती संकेत हो सकता है।

भूख लगना बंद होना

अपेंडिसाइटिस होने पर भूख से जुड़ी समस्याएं भी होने लगती हैं और इस लक्षण की मदद से भी अपेंडिक्स के दर्द का पहचान की जा सकती है। उदाहरण के रूप में अगर पेट के दाएं हिस्से में दर्द के साथ भूख लगना भी बंद हो गई है, तो जल्द से जल्द डॉक्टर से इसकी जांच करा लें क्योंकि यह लक्षण बाद में गंभीर हो सकता है।

नाभि के पास सूजन महसूस होना

जब अपेंडिसाइटिस धीरे-धीरे गंभीर हो जाता है, तो इसके कारण नाभि के पास सूजन भी आने लगती है और इस लक्षण को भी गलते से भी इग्नोर नहीं किया जाना चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि नाभि के आसपास सूजन आना सिर्फ अपेंडिसाइटिस का ही नहीं बल्कि कई गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकता है, जिनका इलाज जल्द से जल्द शुरू किया जाना चाहिए।

खांसने या छींकने पर दर्द बढ़ना

अगर खांसने, छींकने, जोर से बोलने या फिर कोई दूसरे ज्यादा जोर लगने वाली एक्टिविटी करने पर भी पेट के दाएं हिस्से का दर्द बढ़ जाता है, जो ज्यादातर मामलों में इसके पीछे का कारण अपेंडिसाइटिस ही होता है और इसलिए जल्द से जल्द इस लक्षण की जांच कराना बहुत ज्यादा जरूरी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button