उम्र बढ़ने के साथ जहां शरीर कमजोर होने लगता है वहीं स्किन में भी बदलाव आने लगते हैं। 30-35 साल की उम्र के बाद ही स्किन की हेल्थ में चेंजेस आने लगते हैं। उम्र बढ़ने के साथ स्किन पर जो लक्षण दिखायी देते हैं उनमें स्किन की ड्राइनेस बढ़ने और स्किन पर डार्क स्पॉट्स या झाइयां दिखने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। वहीं, लोगों को सबसे ज्यादा डर जिस बात का लगता है वह है चेहरे पर दिखने वाली झुर्रियां या रिंकल्स की समस्या।
जैसे ही स्किन पर झुर्रियां या रिंकल्स दिखने लगती हैं तो लोग घबरा जाते हैं कि अब वे जल्द ही बूढ़े हो जाएंगे। झुर्रियों को देखकर उन्हें स्ट्रेस होने लगता है और वे परेशान हो जाते हैं। अगर आप भी रिंकल्स की समस्या से परेशान हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं या रोकना चाहते हैं तो आज हम आपको बतायेंगे एक ऐसी चीज के बारे में जो आपके किचन में ही मिल जायेगी।
झुर्रियां रोकने के लिए चेहरे पर लगाएं बर्फ
स्किन को हेल्दी, फ्रेश और यंग दिखाने के लिए स्किन पर बर्फ लगाने का तरीका बहुत-से लोग अपनाते हैं। यह तरीका कई फिल्मी एक्ट्रेसेस और सेलिब्रिटीज का भी ब्यूटी सीक्रेट है। स्किन पर बर्फ के टुकड़े रगड़ने से झुर्रियों को रोकने में मदद होती है। वहीं, इसके साथ ही स्किन को अन्य कई तरह के फायदे भी होते हैं।
स्किन पर बर्फ लगाने का तरीका
एक कॉटन या मलमल का साफ कपड़ा लें। इसमें बर्फ के कुछ टुकड़ें लें। इन आइस क्यूब्स को कपड़े में अच्छी तरह से लपेटकर स्किन पर धीरे-धीरे मालिश करें। आप बर्फ को स्किन पर डायरेक्टली भी लगा सकते हैं। बस इस बात का ध्यान रखें कि बर्फ लगाने से पहले आप अपना चेहरा और हाथ अच्छी तरह से साफ कर लें।
Also Read – 50 की उम्र के बाद महिलाओं में होने लगती है ये समस्या, जानें इसके कारण और लक्षण
स्किन पर बर्फ लगाने के दूसरे फायदे
ब्लड सर्कुलेशन होता है तेज
स्किन पर बर्फ रगड़ने से वहां रक्त का संचार तेज होता है। ब्लड सर्कुलेशन बढ़ने से स्किन पर ग्लो आता है और स्किन बेहतर दिखायी देता है।
ओपन पोर्स की प्रॉब्लम होती है कम
बर्फ लगाने से स्किन के खुले हुए पोर्स बंद हो जाते हैं। इससे स्किन का टाइटनेस बढ़ती है और स्किन सुंदर दिखायी देती है।
एक्ने-पिम्पल्स होते हैं कम
बर्फ लगाने से स्किन की इरिटेशन कम होती है। इससे स्किन पर होनेवाले रैशेज और एक्ने-पिम्पल जैसी समस्याएं कम होती हैं।
अंडर आई बैग्स होते हैं कम
कई बार सुबह के समय या सर्दियों के मौसम में आंखों के आसपास सूजन और काले घेरे दिखायी देते हैं। बर्फ लगाने से यह सूजन कम होती है और स्किन स्वस्थ नजर आती है।