कोलेस्ट्रॉल को कम करेगी अब नई वैक्सीन, जानें कैसे कमाल करेगा ये टीका

लोगों के खून में कोलेस्ट्रॉल बढ़ना आजकल बहुत आम समस्या हो गई है, खासकर अमेरिका में हर दो में से एक वयस्क इससे परेशान है। इस बुरे कोलेस्ट्रॉल (LDL) से धमनियों में ब्लॉकेज हो जाते हैं, दिल तक खून नहीं पहुंच पाता और खून के थक्के बनने लगते हैं जिससे स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है।
अब न्यू मेक्सिको और कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने ऐसा टीका बनाया है जो चूहों और बंदरों में इस बुरे कोलेस्ट्रॉल को 30% तक कम कर देता है!
ये कमाल कैसे होता है?
Also Read – गहरे रंग की आती है पेशाब तो हल्के में न लें, हो सकती है यह बीमारी
शरीर में एक प्रोटीन होता है PCSK9, ये LDL को बढ़ा देता है। इस टीके में उसी PCSK9 के छोटे-छोटे टुकड़े एक हानिरहित वायरस के साथ चिपकाए गए हैं। जब ये टीका लगाया जाता है, तो शरीर की रक्षा प्रणाली PCSK9 पर हमला करती है और इस बुरे कोलेस्ट्रॉल को कम कर देती है। ये टीका मौजूदा PCSK9 दवाओं जितना ही कारगर है, लेकिन बहुत सस्ता हो सकता है।
वैज्ञानिकों का लक्ष्य यह है कि इसे कम खर्चीला बनाया जाए, ताकि ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें। हालांकि इंसानों पर प्रयोग करने में अभी 10 साल लग सकते हैं, लेकिन ये नतीजे बेहद उत्साहित करने वाले हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा, तो हर साल लगने वाले एक टीके से हम लाखों ज़िंदगियां बचा सकते हैं।