ग्रूमिंग टिप्स

गर्मी में Sticky Skin करती है इरिटेट, Dermatologist ने बताया इससे बचने के उपाय

गर्मी के मौसम में तापमान के बढ़ने से त्वचा से अधिक पसीना आता है। वहीं जब वातावरण में ह्यूमिडिटी बढ़ जाती है, तो ऐसे में नमी और पसीना एक साथ मिलकर त्वचा को अधिक चिपचिपा बना देते हैं। महिलाएं अक्सर अपनी स्टिकी स्किन को लेकर परेशान रहती हैं, त्वचा के अधिक स्टिकी होने के कारण इरिटेशन होता है। साथ ही मेकअप, स्किन केयर प्रोडक्ट्स अप्लाई करना मुश्किल हो जाता है। वहीं चेहरे की स्किन डल और बेजान नजर आती है। इन पर धूल, गंदगी, प्रदूषण आसानी से चिपक जाते हैं, जिसकी वजह से त्वचा संबंधी अन्य समस्याएं जैसे – एक्ने ब्रेकआउट, पिगमेंटेशन, इनफेक्शन आदि का खतरा बढ़ जाता है।

गर्मी में स्टिकी स्किन को अवॉइड कर त्वचा को तरोताजा रखने के लिए फोर्टिस हॉस्पिटल, शालीमार बाग, नई दिल्ली, की कंसल्टेंट, डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. महिमा अग्रवाल ने कुछ जरूरी टिप्स दिए हैं।

स्किन को स्टिकी होने से कैसे बचाएं

हाइड्रेटेड रहें
चिपचिपी त्वचा से निपटने का सबसे सरल और सबसे प्रभावी तरीका है, अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रहना। पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं, इससे आपके शरीर का तापमान नियंत्रित रहता है और आपकी त्वचा अंदर से हाइड्रेटेड रहती है। इसलिए जहां भी जाएं, अपने साथ पानी की बोतल ले जाने की आदत डालें।

ठंडक देने वाली सामग्री इस्तेमाल करें
ऐसे स्किन केयर उत्पादों का इस्तेमाल करें जिनमें एलोवेरा, खीरा या मेन्थॉल जैसी ठंडक देने वाली सामग्री हो। ये सामग्री त्वचा पर सूदिंग और रिफ्रेशिंग प्रभाव डालती है, जिससे चिपचिपाहट और गर्मी से तुरंत राहत मिलती है। ऐसे मॉइस्चराइज़र, जैल या मिस्ट का इस्तेमाल करें जिनमें ये सामग्री शामिल हो, इससे त्वचा तरोताजा नजर आती है।

त्वचा को सूखे कपड़े से साफ करें
जब आपको पसीना आएतो इसे पोछना बहुत जरूरी हो जाता है। इसके लिए सूखे कपड़े या साफ तौलिये का इस्तेमाल करें। हालांकि बॉडी और चेहरे के लिए अलग टॉवल रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि बॉडी टॉवल से चेहरा पोंछने से त्वचा में जलन हो सकती है जिससे रेडनेस और रैशेज का खतरा भी बढ़ जाता है।

समर स्किन केयर और मेकअप प्रोडक्ट्स चुनें
गर्मियों में त्वचा की देखभाल की दिनचर्या आपकी सर्दियों की दिनचर्या से अलग होनी चाहिए। सर्दी और गर्मी में इस्तेमाल होने वाले त्वचा की देखभाल के उत्पादों में भी अंतर होना चाहिए। सर्दियों में हमारी त्वचा रूखी हो जाती है इसलिए हमें मॉइश्चराइजिंग, ऑयल बेस्ड प्रोडक्ट्स की ज़रूरत होती है, जबकि गर्मियों में हमें जेल जैसे हल्के उत्पादों की ज़रूरत होती है, ताकि आपकी त्वचा ऑयल फ्री रहे।

वॉटर बेस्ड सनस्क्रीन और अन्य स्किन केयर प्रोडक्ट्स जैसे कि मॉइश्चराइजर, प्राइमर, फाउंडेशन, आदि को अपनी स्किन पर अप्लाई करें। मेकअप करते वक्त ध्यान रखें कि ये समर फ्रेंडली हों जिसके लिए सबसे पहले अपने स्किन पर टोनर अप्लाई करें।

फेस मिस्ट का इस्तेमाल करें
आखिर कौन अपने दिन में एक अच्छा, ताज़ा स्पर्श जोड़ना पसंद नहीं करता? फेस मिस्ट स्किन को ताजगी देता है, साथ ही अच्छी खुशबू प्रदान करता है और आपके मेकअप को लंबे समय तक बरकरार रखने में मदद करता है। यदि आप चाहें तो होममेड कूलिंग मिस्ट भी तैयार कर सकती हैं, वहीं बाजार में आसानी से फेस मिस्ट उपलब्ध मिल जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button