टीबी को लोग आज भी फेफड़ों से जुड़ी बीमारी ही समझते हैं। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है कि टीबी सिर्फ फेफड़ों में ही होती है। टीबी एक ऐसी बीमारी है, जो शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती है। पेट में टीबी की समस्या को गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्यूबरक्लोसिस भी कहते हैं। इस स्थिति में माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस का संक्रमण हो जाता है। यह बैक्टीरिया तब फैलता है, जब टीबी से संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने, थूकने और निकट संपर्क में आने पर ड्रॉपलेट्स हवा के माध्यम से स्वस्थ व्यक्ति के शरीर के अंदर पहुंच जाता है। पेट की टीबी पेट के पेरिटोनियम, लिम्फ नोड्स और आंतों को प्रभावित कर सकती है।
वहीं, कुछ मामलों में पेट की टीबी किडनी, लिवर और पैंक्रियास को भी प्रभावित कर सकती है। टीवी एक गंभीर और जानलेवा बीमारी है। यदि समय रहते इसका इलाज न किया जाए तो मरीज की जान भी जा सकती है। हालांकि, सही समय पर टीबी के लक्षणों की पहचान कर लेने से इसका इलाज संभव हो सकता है। पेट में टीबी होने पर शरीर में कुछ लक्षण दिखाई दे सकते हैं।
पेट में टीबी के इन लक्षणों को न करें अनदेखा
पेट में अचानक तेज दर्द
पेट में अचानक बहुत तेज दर्द और ऐंठन होना पेट में टीबी का संकेत हो सकता है। यह दर्द अक्सर गंभीर और लगातार होता है। कई बार मरीज को नाभि के आसपास भी दर्द महसूस हो सकता है। अगर आपको बार-बार इस तरह की परेशानी हो रही है, तो बिना देर किए डॉक्टर से संपर्क करें।
Also Read – फूड पैकेजिंग में इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक बड़ा खतरा, जानें कैसे बढ़ाते हैं स्वास्थ्य जोखिम
हल्का बुखार रहना
पेट में टीबी के मरीजों को अक्सर लगातार हल्का बुखार महसूस हो सकता है। कई बार तेज बुखार के कारण मरीज को बहुत अधिक पसीना भी आ सकता है। यदि आपको भी इस तरह की समस्या हो रही है, तो इसे भूलकर भी नजरअंदाज न करें। ऐसी स्थिति में आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
भूख में कमी
भूख में कमी या खाने की इच्छा न होना भी पेट में टीबी का एक लक्षण हो सकता है। अगर कम खाने के बावजूद आपको पेट भरा हुआ महसूस होता है या खाना खाने का मन नहीं करता है, तो इसे हल्के में न लें। ऐसी स्थिति में आपको डॉक्टर से मिलकर जांच करवानी चाहिए।
बार-बार दस्त या कब्ज होना
पेट में टीबी होने पर व्यक्ति को बार-बार दस्त या कब्ज होने की समस्या हो सकती है। इसके अलावा, कई मरीजों को खान खाने के बाद उल्टी होने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, पेट की टीबी पाचन तंत्र को प्रभावित करती है, जिसके कारण इस तरह की समस्याएं हो सकती हैं। अगर आपको भी ऐसे लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
वजन कम होना
बिना किसी वजह अचानक वजन कम होना भी पेट में टीबी का संकेत हो सकता है। दरअसल, पेट की टीबी से पीड़ित लोगों का पाचन तंत्र सबसे ज्यादा प्रभावित होता है। इसकी वजह से पाचन तंत्र बाधित हो जाता है, जिसके कारण भोजन ठीक से नहीं पचता है और शरीर में पोषक तत्वों की आपूर्ति नहीं हो पाती है। इसका सीधा असर शरीर के वजन पर देखने को मिलता है। इससे मरीज का वजन तेजी से कम होने लगता है। अगर आपको भी ऐसा लक्षण दिखे, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।