स्वास्थ्य और बीमारियां

नंगी आंखों से सूर्य ग्रहण कैसे देखें? NASA ने बताया

2024 का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को लगने वाला है। यह पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा, बताया जा रहा है इसमें चंद्रमा सूरज को पूरी तरह ढक लेगा। इसे नॉर्थ अमेरिका के मैक्सिको, यूएस व कनाडा जैसे देशों में देखा जा सकेगा। सालों बाद घट रही ऐसी खगोलीय घटना को हर कोई देखना चाहता है। इस दौरान आपको कुछ सावधानियां बरतना जरूरी है, वरना आंखों की रोशनी जा सकती हैं।

नेशनल एरोनोटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) के मुताबिक, सूर्य ग्रहण के दौरान की गई छोटी-सी गलती खतरनाक रूप ले सकती है। कई मामलों में इससे होने वाले नुकसान को डॉक्टर भी पहले की तरह ठीक नहीं कर पाते। मगर एक तरीका ऐसा भी है जिससे आप बिना किसी चश्मे के सूर्य ग्रहण देख सकते हैं।

जानें आंखों से जुड़े सेफ्टी टिप्स

नॉर्मल सनग्लास से देखना
सोलर एक्लिप्स को देखने के लिए लोग नॉर्मल डार्क सनग्लास लगा लेते हैं। नासा के मुताबिक यह गलती आपकी आंखों को अंदर से गंभीर जला सकती है। हमेशा Solar Viewing Glasses का इस्तेमाल करें जो सामान्य काले चश्मों से हजार गुना डार्क होते हैं और खतरनाक किरणों को रोक सकते हैं।

चश्मे को चेक ना करें
ग्रहण देखने के लिए जो चश्मे आते हैं, उन्हें इस्तेमाल करने से पहले क्वालिटी जरूर चेक करनी चाहिए। अगर उसकी प्रॉटेक्टिव लेयर पर किसी तरह की डैमेज, खुरचन या कट है तो उसका उपयोग करना आंखों के लिए खतरनाक हो सकता है।

इन चीजों से न देखें सूर्य ग्रहण
ग्रहण वाला चश्मा लगाने के बाद बेफिक्र हो जाना भी ठीक नहीं है। नासा कहता है कि एक्लिप्स ग्लासेस लगाने के बाद भी कैमरा लेंस, टेलीस्कोप या दूरबीन से ग्रहण देखने से आई डैमेज हो सकता है। ग्रहण के दौरान काफी समय सूरज का हिस्सा दिखता ही रहता है। इस समय हानिकारक किरणें इन तीनों चीजों से गुजरकर खतरनाक बन सकती हैं और एक्लिप्स ग्लासेस के फिल्टर को जला सकती हैं।

बिना प्रोटेक्शन ऐसे देखें
नासा बताता है कि सूर्य ग्रहण की टोटेलिटी के दौरा बिना किसी चश्मे या प्रोटेक्शन के ग्रहण को देखा जा सकता है। इस वक्त चंद्रमा सूरज को पूरी तरह से ढक लेता है और सूरज का कोई हिस्सा नहीं दिखता। लेकिन इस फेज को पहचानने के लिए आपको पहले सोलर एक्लिप्स ग्लासेस का इस्तेमाल करना होगा।

तुरंत पहनें प्रोटेक्टिव ग्लासेस
नासा ने कहा कि जैसे ही सूरज का हल्का-सा भी हिस्सा दिखाई देने लगे, तुरंत आपको प्रोटेक्टिव ग्लासेस लगा लेनी चाहिए। वरना इससे आंखें बुरी तरह जल सकती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button