खासकर महिलाओं को प्राइवेट पार्ट की ठीक से केयर करने की सलाह दी जाती है। ऐसा न करने पर उन्हें अपनी योनि में खुजली या जलन जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। जबकि, ऐसा पुरुषों के साथ भी हो सकता है। पर उनका इस ओर ध्यान कम ही जाता है। इस पर विशेषज्ञ कहते हैं कि पुरुषों को भी प्राइवेट पार्ट में खुजली होने की समस्या हो सकती है। उन्हें इसकी अनदेखी नहीं करनी चाहिए। असल में कई बार, पुरुषों के प्राइवेट पार्ट में खुजली होने की कई वजहें हो सकती हैं। ऐसा किसी बीमारी या समस्या के कारण भी हो सकता है। इसे हम पेनाइल इचिंग की नाम से भी जानते हैं।
ये बीमारियां हो सकती हैं वजह
सोरायसिस
सोरायसिस एक तरह की क्रॉनिक स्किन कंडीशन होती है। यह व्यक्ति के स्किन को भी प्रभावित कर सकती है। सोरायसिस होने की स्थिति में पुरुषों को अपने गुप्तांग में खुजली, रेड पैच और पपड़ीदार स्किन होने जैसी समस्या हो जाती है। इस तरह की कंडीशन में व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य की अनदेखी नहीं करनी चाहिए। उन्हें तुंरत डॉक्टर से संपर्क करना अपना इलाज करवाना चाहिए।
Also Read – बच्चों को मोबाइल दिखाकर खाना खिलाने से जाने क्या क्या होता है नुकसान
जेनिटल हर्पीस
“जेनिटल हर्पीस की वजह से पुरुषों के गुप्तांग में खुजली की समस्या हो सकती है। जेनिटल हर्पीस, हर्पीस सिंप्लेक्स वायरस की वजह से होता है। इसकी वजह से जेनिटल एरिया तथा गुप्तांग में खुजली और दर्द की समस्या हो सकती है।” कई बार इस बीमारी का मरीज को पता नहीं चलता है और व्यक्ति सालों साल इस बीमारी के साथ जीता है। जेनिटल हर्पीस होने पर गुप्तांग में खुजली के अलावा, जेनिटल एरिया में छोटे-छोटे दाने भी हो सकते हैं।
जेनिटल वॉर्ट्स
जेनिटल वॉर्ट्स में व्यक्ति के गुप्तांग में छोटे-छोटे दाने हो जाते हैं। यह समस्या मूल रूप से ह्यूमन पेपिलोमावायरस (एचपीवी) के कारण होती है। यह एक तरह का यौन संचारित यानी सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज है। जेनिटल वॉर्ट्स स्किन कलर की होते हैं, जो फूलगोभी जैसे नजर आते हैं। कई बार इंटरकोर्स के दौरान पुरुषों को खुजली होने लगती है। कभी-कभी यहां से खून भी निकल जाता है। ऐसा होने पर मरीज को बिना देरी किए डॉक्टर के पास जाना चाहिए।
Also Read – चेहरे पर आलू के रस में मिलाकर लगाएं हल्दी और बेसन होगा गजब का लाभ
कांटेक्ट डर्माटाइटिस
कांटेक्ट डर्माटाइटिस एक तरह के दाने होते हैं। अगर व्यक्ति को किसी चीज से एलर्जी है और वह उसके संपर्क में आ जाए, तो उसे कांटेक्ट डर्माटाइटिस हो सकता है। आमतौर पर कांटेक्ट डर्माटाइटिस साबुन, परफ्यूम या कपड़े से एलर्जी होने पर होता है। इस कंडीशन में व्यक्ति को खुजली होने के साथ-साथ लिंग में ड्राइनेस, लाल-लाल और छोटे-छोटे दाने हो जाते हैं। इसमें खुजली भी काफी होती है। अगर प्रभावित हिस्से को खुजला दिया जाए, तो स्थिति और बिगड़ जाती है। दानों में जलन और दर्द भी हो सकता है।
कैंडिडिआसिस
यीस्ट इंफेक्शन होने पर महिलाओं को ही नहीं, पुरुषों को भी गुप्तांग में खुजली और जलन की समस्या होस कती है। पुरुषों में होने वाली इस स्थिति को कैंडिडिआसिस कहा जाता है। ऐसा होने पर पुरुषों के लिंग के टॉपर पर समस्या होने लगती है, जिससे खुजली के साथ स्किन के नीचे वाले हिस्से में जलन, रेडनेस और दाने भी हो जाते हैं। यही नहीं, कभी-कभी इस स्थिति की वजह से पुरुषों के गुप्तांग से पनीर जैसा स्राव भी बहने लगता है।