स्वास्थ्य और बीमारियां

पैरों की सूजन को हल्के में न लें, कई बीमारियों की ओर करती है इशारा

कई लोगों के पैरों में अक्सर सूजन की समस्या बनी रहती है। आमतौर पर लोग सोचते हैं कि ज्यादा चलने या दिनभर ऑफिस में कुर्सी पर बैठने के कारण पैरों में सूजन आ गई है। कई बार इस सूजन के कारण चलना-फिरना भी मुश्किल हो जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पैरों की सूजन कई गंभीर बीमारियों की ओर इशारा करती है। इसे बिलकुल भी हल्के में न लें।

एडिमा

पैरों में सूजन का एक कारण ‘एडिमा’ हो सकता है। इस स्थिति में आपके शरीर में बहुत अधिक मात्रा में पानी जमा होने लगता है। यही पानी सूजन का कारण बन जाता है। कई बार ये सूजन हाथ, पैरों के साथ ही चेहरे पर भी आ जाती है। आमतौर पर बहुत देर तक एक ही स्थिति में बैठने, घंटों खड़े रहने या फिर महिलाओं को पीरियड्स के कारण भी पैरों में सूजन आने लगती है। अक्सर यह सूजन अपने आप ठीक भी हो जाती है। हालांकि यह स्थिति हार्ट डिजीज, शरीर में प्रोटीन के कम लेवल या फिर किडनी या लिवर के रोगों की ओर भी इशारा करती है। इसे आप गंभीरता से लें।

क्रोनिक वेन्स इन्सफीसियंसी

पैरों में सूजन का एक कॉमन कारण है क्रोनिक वेन्स इन्सफीसियंसी । यह सूजन हार्ट डिजीज की ओर इशारा करती है। दरअसल, शरीर में ब्लड एकतरफा वाल्व के साथ पैरों और तलवों से दिल का तक जाता है। उम्र बढ़ने के साथ यह वाल्व क्षतिग्रस्त होने लगता है। कई बार ज्यादा देर खड़े रहने या बैठे रहने से भी इसपर दबाव बढ़ता है। कई बार ब्लड क्लॉट के कारण भी वाल्व को नुकसान होता है। जब आपका ब्लड पैरों से दिल की ओर ठीक से नहीं जा पाता है तो यह पैरों में एकत्रित होने लगता है और यही सूजन का कारण बन जाता है।

हार्ट फेलियर

पैरों की सूजन को बहुत हल्के में लेने वालों को सावधान होने की जरूरत है। यह हार्ट फेलियर की ओर भी इशारा करती है। जब आपका दिल पूरी क्षमता के साथ ब्लड पंप नहीं कर पाता तो यह पैरों में जमने लगता है और सूजन आने लगती है। कई बार यह हार्ट फेलियर का कारण हो सकता है। इस स्थिति में आपकी हार्ट बीट्स में भी उतार चढ़ाव होने लगता है। आपको सांस लेने में भी तकलीफ हो सकती है। ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

किडनी डिजीज

किडनी आपके शरीर का वो पावरफुल फिल्टर है, जो शरीर से अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालती है। कई बार डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर के कारण किडनी ठीक से काम नहीं कर पाती। इस स्थिति में आपके ब्लड में सोडियम की मात्रा बढ़ जाती है। ऐसे में पैरों में सूजन आने लगती है।

लिवर डिजीज

लिवर शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है, जिसके जिम्मे कई काम होते हैं। लेकिन जब लिवर ठीक से काम नहीं कर पाता है तो इसका असर आपके शरीर में नजर आने लगता है। आपकी बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल के कारण कई बार लिवर के हेल्दी टिशु अपने आप स्केयर टिशु में बदल जाते हैं। इस स्थिति में पैरों के साथ ही पेट में तरल पदार्थ जमा होने लगता है और सूजन आने लगती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button