इस साल गर्मी अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी की वजह से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में चिलचिलाती धूप के बीच पिछले 48 घंटों के दौरान वंचित सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि से जुड़े 50 लोगों के शव बरामद हुए हैं। हालांकि पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है कि क्या सभी की मौत गर्मी की वजह से हुई है। वहीं, नोएडा में भी हाल बेहाल है। पिछले 72 घंटे में 10 लोग हीटवेव की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं।
भर्ती होने वाले ज्यादातर मरीज मजदूर
बढ़ती गर्मी और लू के साथ अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में पिछले दो दिन में 22 मरीज लाए गए, जिसमें से 5 की मौत हो गई। जबकि 12 से 13 मरीज अभी वेंटिलेटर पर हैं और जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से अधिकांश मरीज मजदूर हैं, जिनके पास रहने और धूप से बचने की व्यवस्था नहीं है। धूप में काम करने के कारण उन्हें लू लग गई।
दिल्ली में गर्मी का रिकॉर्ड टूटा
बता दें कि दिल्ली में मंगलवार को तापमान 35.2 डिग्री दर्ज किया गया था, जो पिछले 12 वर्षों में सर्वाधिक था। दिन में तो गर्मी लग ही रही है, लेकिन अब रातें भी तपने लगी हैं। सोमवार को वार्म नाइट दर्ज की गई है।
Also Read – Non Stick में खाना बनाना आपकी बड़ी गलती, ICMR ने दी चेतावनी
लू लगने के लक्षण
- 104 डिग्री से ज्यादा बुखार
- चक्कर आना
- सिरदर्द
- बेहोशी
कैसे करें लू से बचाव
- दिनभर में कम से कम 3-4 लीटर पानी पिएं।
- जब तक जरूरी न हो, बाहर निकलने से बचें।
- धूप में बाहर जाते समय छाता लेकर निकलें।
- बाहर जाते समय अपने मुंह और सिर को किसी सूती कपड़े या स्कार्फ से ढककर निकलें।
- खुद को हाइड्रेट रखने के लिए पानी, लस्सी, छाछ, शिकंजी, नारियल पानी और ओआरएस जैसे तरल पदार्थ का सेवन करते रहें।
- धूप के सीधे संपर्क में आने से बचें।