महिलायें अक्सर इन लक्षणों को कर देती हैं इग्नोर, बाद में होती है गंभीर समस्या

यूटीआई यानी यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन एक गंभीर और परेशान कर देने वाली बीमारियों में से एक है, जिसका जल्द इलाज किया जाना जरूरी होता है। अगर इस परेशानी का जल्द इलाज शुरू न किया जाए तो इससे कई स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियां भी होने लगती हैं। यूटीआई यानी यूरिन इन्फेक्शन का समय पर इलाज न करा पाने के पीछे एक बड़ा कारण है इसके लक्षणों की पहचान न कर पाना।
दरअसल, इसके कुछ शुरुआती लक्षण ऐसे होते हैं, जो कई बार किसी सामान्य बीमारी की तरह दिखते हैं और इस कारण से लोग इन्हें इग्नोर कर देते हैं। यही लक्षण बाद में गंभीर बन जाते हैं और इनके कारण शरीर में कई जटिलताएं पैदा होने लगती हैं। ऐसे लक्षणों को सामान्य बीमारी समझकर इग्नोर नहीं किया जाना चाहिए।
अगर आपको निम्न में से कोई भी लक्षण महसूस हो रहा हो तो जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें और उनके द्वारा बताए गए इलाज व अन्य दिशा निर्देशों को ध्यानपूर्वक सुनकर पालन करें।
इन लक्षणों को इग्नोर करना पड़ सकता है भारी
बार-बार पेशाब आना
बहुत ही कम लोग बार-बार पेशाब आने के लक्षण को सीरियस ले पाते हैं और लोगों को यह सिर्फ एक आदत लगती है। लेकिन कई बार यही आदत किसी गंभीर बीमारी का लक्षण भी हो सकता है। खासतौर पर अगर किसी व्यक्ति को पहले बार-बार पेशाब नहीं आता है और अब यह दिक्कत महसूस हो रही है, तो डॉक्टर से इस बारे में जल्द से जल्द संपर्क कर लेना चाहिए।
Also Read – देर से प्रेगनेंसी होने पर ब्रेस्ट कैंसर का खतरा, एक्सपर्ट से जानें कारण और बचाव
पेशाब में जलन व दर्द
ज्यादातर लोग पेशाब करते समय जलन व दर्द जैसे लक्षणों को भी इग्नोर कर देते हैं, जबकि ये लक्षण भी यूरिन इन्फेक्शन की शुरुआत का संकेत हो सकता है। अगर आप पर्याप्त मात्रा में पानी पी रहे हैं और उसके बाद भी आपको लगातार कई दिनों में पेशाब में जलन या दर्द महसूस हो रहा है, तो जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क कर लेना चाहिए।
पेशाब के रंग में बदलाव
पेशाब के रंग में होने वाला बदलाव भी कई बार यूरिन इन्फेक्शन का संकेत हो सकता है, जिसे इग्नोर नहीं किया जाना चाहिए। पेशाब का रंग धुंधला होना या फिर ब्राउन होना यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन का संकेत हो कता है, जिससे गलती से भी इग्नोर नहीं किया जाना चाहिए। अगर आपके पेशाब का रंग कई दिनों से बदला हुआ है, तो जल्द से जल्द डॉक्टर से इस बारे में संपर्क जरूर कर लें।
पेशाब में झाग बनना
पेशाब में झाग बनना यानी फोमी यूरिन भी यूरिन इन्फेक्शन का एक प्रमुख संकेत हो सकता है, जिसे जितना हो सके इग्नोर नहीं किया जाना चाहिए। पेशाब में जब झाग बनने लगती है, तो इसका मतलब यह हो सकता है कि यूरिन इन्फेक्शन अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है और ऐसे में आपको जल्द से जल्द डॉक्टर के पास जाकर अच्छे सा जांच व इलाज कराने की जरूरत है।
पेशाब से अजीब बदबू
पेशाब से बदबू आना सामान्य है, लेकिन तेज या तीखी बदबू आना आमतौर पर कई बीमारियों का संकेत हो सकता है, जिसमें यूरिन इन्फेक्शन भी एक है। अगर आपके पेशाब में अमोनिया या कोई अन्य तीव्र गंध आ रही है, तो ऐसे में डॉक्टर से संपर्क कर लेना चाहिए।