माउथ कैंसर या ओरल कैंसर एक जानलेवा बीमारी है. अभी हाल में ही बिबार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी ओरल कैंसर से पीड़ित थे. जिनका निधन हाल ही में हुआ है. माउथ कैंसर मुंह के किसी भी हिस्से में हो सकता है. होंठ, मसूड़े, जीभ, अंदर की ओर गाल पर, मुंह के भीतर, मुंह के ऊपर या गले में कैंसर हो सकता है. इसके कई लक्षण नजर आते हैं.
माउथ कैंसर के लक्षण
- होंठ या मुंह में घाव होने पर अगर ठीक नहीं होता है तो तुरंत इसे डॉक्टर को दिखा लें क्योंकि यह माउथ कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं.
- मुंह के अंदर सफेद या लाल रंग के धब्बे अगर नजर आते हैं तो यह माउथ कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं.
- दांतों की पकड़ अगर कमजोर हो रही है तो यह भी माउथ कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं.
- मुंह के अंदर किसी भी तरह की गांठ और उभार आना माउथ कैंसर के लक्षण हो सकते हैं.
- मुंह में दर्द रहना माउथ कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं.
- निगलने में कठिनाई होना माउथ कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं.
- ओरल कैंसर में होंठ और मुंह के अंदर एक झिल्ली बनती है. जो आगे जाकर मुंह के कैंसर स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा से होते हैं.
Also Read – Hukka : फ्लेवर्ड हुक्का पीने के हैं शौकीन? आप इन समस्याओं को दे रहे दावत
वजह हैं आपकी ये गंदी आदतें
- तंबाकू, सिगरेट, सिगार, पाइप या चबाने वाले तंबाकू के कारण माउथ कैंसर के कारण हो सकते हैं.
- बहुत ज्यादा शराब पीने के कारण भी माउथ कैंसर का खतरा काफी ज्यादा होता है.
- अगर बहुत ज्यादा यूवी रेज होंठ पर पड़ रहा है तो इससे भी माउथ कैंसर का खतरा रहता है.
- HIV के कारण भी कैंसर का खतरा रहता है
- कमजोर इम्यूनिटी के कारण भी माउथ कैंसर का खतरा बढ़ता है.
माउथ कैंसर से बचना है तो आज ही ये छोड़ दें
- धूम्रपान बंद कर दें
- एल्कोहल का इस्तेमाल बिल्कुल न करें
- खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है.
- डेंटल चेकअप कराते रहें
- ज्यादा धूप में जाने से बचें