कई बार लोगों के मुंह से गंदी बदबू आती है लेकिन उन्हें इस बात का पता नहीं होता है। वैसे तो मुंह से बदबू आना एक आम समस्या है। लेकिन इस वजह से कई बार लोगों को शर्मिंगी भी झेलना पड़ता है। ऐसे में लोग ओरल हाइजीन का सही तरीके से ध्यान रखते हैं तो इस समस्या से छुटकारा पा लेते हैं। लेकिन कई बार लोग हर तरह के उपाय आज़माकर थक जाते हैं उसके बावजूद भी मुंह की बदबू दूर नहीं होती है। इसका मतलब है कि ऐसी स्थिति में आपको तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए क्योंकि मुंह से बदबू आना इन गंभीर बीमारियों का संकेत भी हो सकता है।
कौन-सी बीमारियां हो सकती हैं –
डायबिटीज: अगर आपक मुंह से लगातार बदबू आ रही है तो हो सकता है आप प्री डायबिटीज की चपेट में आ रहे हैं। मुंह की दुर्गन्ध डायबिटीज की ओर भी इशारा करती है क्योंकि ये डायबिटीज के लक्षणों में से एक है। ये खून में कीटोन का स्तर बढ़ने से होता है। ऐसे में डायबिटीज के मरीज के मुंह से एसिटोन जैसी स्मेल आती है।
Also Read – सर्दी में बढ़ जाता है ब्लड शुगर लेवल, जानें कंट्रोल करने का सही तरीका?
किडनी की समस्या: किडनी के मरीजों में मुंह सूखने की समस्या भी देखने को मिलती है, इससे भी मुंह से बदबू आ सकती है।
फेफड़ों का संक्रमण: अगर आपके फेफड़े में संक्रमण हो गया है तो इस वजह से भी सांस की बदबू बढ़ सकती है। अगर आपको टॉन्सिलाइटिस, टॉन्सिल स्टोन्स, साइनस और ब्रोंकाइटिस की परेशानी है तो आपके मुंह से बहुत ज़्यादा बदबू आ सकती है। इस समस्या में कई बार बलगम और सांस बदबूदार हो जाते हैं।
क्रोनिक ब्रोंकाइटिस: क्रोनिक ब्रोंकाइटिस होने पर लोगों के मुंह से बहुत ज़्यादा बदबू आती है। इस बीमारी में लोगों को सुखी खांसी आने लगती है। फेफड़ों में इंफेक्शन होने की वजह से क्रोनिक ब्रोंकाइटिस की समस्या शुरू होती है।
लिवर की समस्या: अगर आपके लिवर में किसी तरह की परेशानी है या लिवर की समस्या बढ़ने पर आपके शरीर में टॉक्सिक तत्व बढ़ जाते हैं। ऐसे में मुंह में बदबू आने की परेशानी हो सकती है।
गैस्ट्रो इंटेस्टाइनल इंफेक्शन: अगर आपके पेट में किसी तरह का संक्रमण हो गया है तो इस वजह से भी आपके मुंह से बदबू आ सकती है। जब खाना सही तरीके से नहीं पचता है तो इस वजह से अक्सर लोगों को खट्टी डकार आती है जिस वजह से मुँह से बदबू आने लगती हैं। साथ ही हेलिकोबैक्टर फायलोरी इंफेक्शन पेट और छोटी आंत में होने वाला संक्रमण है। इससे पीड़ित लोगों को अक्सर मुंह से दुर्गन्ध आने की समस्या होती है।