लड़कियों के चेहरों पर उगने लगते हैं बाल, कहीं ये गंभीर बीमारी तो नहीं

इंसान हो या जानवर, सभी के शरीर पर बाल होते हैं. इंसानों में महिलाओं के मुकाबले पुरुषों के चेहरे और शरीर पर ज्यादा बाल होते हैं. लेकिन कई महिलाओं के शरीर पर हद से ज्यादा बाल होते हैं. खासतौर से उनके गाल, नाक और गले पर. लेकिन क्या यह आम बात है या किसी बीमारी की वजह से ऐसा होता है.
ऐसे तो हल्के बाल ज्यादातर महिलाओं के शरीर पर होता है. लेकिन जिन महिलाओं के शरीर पर हद से ज्यादा बाल होते हैं इसके पीछे बिर्सुटिज्म नाम की एक बीमारी होती है. दुनिया भर में ऐसी 5 से 10 फीसदी महिलाएं पाई जाती हैं. इन महिलाओं के शरीर पर पुरुषों की तरह बाल उग आते हैं. इन बालों का रंग भी काफी गहरा होता है.
Also Read – इस वायरस से बचायेगा यह नया एंटीबॉडी, साबित होगा कई गुना फायदेमंद
ये बीमारियां भी हैं वजह
कुछ महिलाओं के शरीर के दूसरे हिस्सों पर तो इतने बाल नहीं होते लेकिन चेहरे पर ज्यादा बाल होते हैं. इसके पीछे पीसीओएस, एन्जाइम की कमी, हाइपरट्राइकोसिस, कशिंग्स सिंड्रोम जैसी बीमारियां भी वजह होती हैं. इन बीमारियों का असर महिलाओं के शरीर के अन्य हिस्सों पर तो पड़ता ही है, इसके साथ-साथ उनके चेहरे पर और शरीर के कुछ हिस्सों पर बाल ज्यादा उगने लगते हैं. अगर आप इनमें से किसी बीमारी की शिकार हैं, तो आपको सबसे पहले डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. इन बीमारियों का समय पर इलाज सबसे ज्यादा जरूरी है.
इस तरह हटा सकते हैं बाल
अगर आप अपने अनचाहे बाल हटाना चाहती हैं तो इसके लिए कई तरीके हैं. लेजर सर्जरी सबसे उपयुक्त तरीका है. लेकिन ये काफी महंगा होता है. हालांकि, अगर आप चाहें तो प्लकिंग, शेविंग, थ्रेडिंग, वैक्सिंग, हेयर रिमूवर क्रीम की सहायता से भी अपने अनचाहे बाल हटा सकती हैं. इनमें खर्च भी कम आता है और ये सब घर में ही आराम से हो जाता है. हालांकि, थ्रेडिंग और वैक्सिंग के लिए आपको पार्लर के चक्कर काटने पड़ सकते हैं.