लखनऊ: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत कार्यरत राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान (निपसिड), क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ द्वारा बक्शी का तालाब आई.सी.डी.एस. परियोजना में स्थित बेहटा आंगनबाड़ी केंद्र में “पोषण माह” का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत गर्भवती महिलाएं, धात्री माताओं व किशोरियों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर संस्थान के उप निदेशक डॉ मुकेश कुमार मौर्य ने बच्चों व महिलाओं में कुपोषण के कारणों एवं सम्बंधित समस्याओं पर चर्चा करते हुए पोषण की महत्ता एवं सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होंने बच्चों में वृद्धि निगरानी का महत्त्व बताते हुए बच्चों का वज़न और लम्बाई भी नाप कर दिखाई।
इस अवसर पर मिडलैंड हेल्थकेयर एंड रिसर्च सेंटर, लखनऊ की मुख्य आहार एवं पोषण विशेषज्ञ एवं इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर मेडिकल फ़ूड एंड नुट्रिशन की कार्यकारी सदस्य डॉ स्मिता सिंह द्वारा पोषक तत्व, उनके स्रोत, संतुलित आहार, स्वच्छता, खाद्य सुरक्षा और सम्बंधित आदतों पर विस्तृत चर्चा की व परिवार और समुदाय आधारित कुपोषण प्रबंधन हेतु पोषण वाटिका, आहार विविधता, फोर्टिफिकेशन, आयुष आदि तरीकों पर भी जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर डॉ अचल सिंह यादव इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज के संकाय सदस्य एवं छात्र – छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों एवं महिलाओं में स्वास्थ्य देखभाल, स्तनपान, टीककरण, प्रसवपूर्व जांच व संस्थागत प्रसव सबंधित जानकरी भी दी गयी। कार्यक्रम में आई.सी.डी.एस. सुपरवाइजर अरुणा बाजपई, मनोरमा, सुनीता गुलाटी, आबिदा परवीन, पूनम सिंह और आंगनवाड़ी सेविका श्रीमती साधना सिंह, हेल्पर संतोष कुमारी उपस्थित रही।