बालों से जुड़ी प्रॉब्लम्स से राहत पाने के लिए घरों में इस्तेमाल होने वाली नेचुरल चीजों का भी इस्तेमाल किया जाता है। बालों से जुड़ी परेशानियों को कम करने के लिए सेलिब्रिटी हेयर केयर एक्सपर्ट जावेद हबीब ने कुछ ऐसी ही चीजों की सलाह दी जो आपके बालों को हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं। डैंड्रफ से लेकर ड्राई हेयर की प्रॉब्लम हो या रूखे-सूखे बालों को मैनेज करने से जुड़ी कुछ नेचुरल रेमेडीज के बारे में बताया है। इन चीजों को ट्राई कर आप अपने बालों को हेल्दी बना सकते हैं और अपनी हेयर प्रॉब्लम्स से छुटकारा पा सकते हैं।
नारियल का तेल और अदरक का हेयर मास्क
हेल्दी बालों के लिए अदरक का हेयर मास्क बनाकर लगाया जा सकता है। इसके लिए एक चम्मच अदरक का पाउडर या सोंठ लगाएं। इसमें 2-3 चम्मच नारियल का तेल मिलाएं। इस मिश्रण को बालों में 10-15 मिनट लगाकर रखें। उसके बाद बालों को पानी से धो लें। यह बालों को बेहतर बनाते हैं।
बालों में अदरक-नारियल का तेल लगाने का फायदे
- अदरक में ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो सिर में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाते हैं।
- स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन सुधरने से बालों की ग्रोथ भी बेहतर होती है।
- इससे बालों में शाइन बढ़ती है और बाल घने भी होते हैं।
- अदरक का पेस्ट लगाने से बालों में डैंड्रफ की समस्या कम होती है।
- अदरक में पाए जाने वाले एंटी-फंगल स्कैल्प इंफेक्शन का रिस्क कम करता है।
Also Read – Summer Health : मई जून की गर्मी में बढ़ता है इन बीमारियों का खतरा, बचने के लिए करें ये चीजें
बालों के लिए नारियल का तेल भी बहुत फायदेमंद होता है। नारियल के तेल में एंटी माइक्रोबियल और एंटीऑक्सीडेंट्स तत्व पाए जाते हैं। यह बालों को अंदर तक पोषण देता है और बालों की समस्याओं को कम करता है।