ग्रूमिंग टिप्सपोषणवेब स्टोरीजस्वास्थ्य और बीमारियां

इस साल ‘मौत’ के 10 प्रमुख कारण, इन बीमारियों ने बढ़ाई सबसे ज्यादा चिंता

Causes of Death in 2024: बढ़ती क्रोनिक बीमारियां स्वास्थ्य विशेषज्ञों के लिए चिंता का कारण बनी हुई हैं। अध्ययनों से पता चलता है कि जिस तरह से सभी उम्र के लोगों में लाइफस्टाइल और आहार की दिक्कतें देखी जा रही हैं, इसके कारण हृदय रोग-डायबिटीज, ब्लड प्रेशर जैसी समस्याएं एक दशक पहले की तुलना में अब काफी आम हो गई हैं। यही कारण है कि 20 से कम उम्र के लोग भी इनका शिकार हो रहे हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, समय के साथ सेहत के लिए चुनौतियां लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिसको लेकर सभी लोगों को निरंतर सावधानी बरतते रहना चाहिए। हम सभी साल 2024 के आखिर में पहुंच चुके हैं, जल्द ही नए साल 2025 में प्रवेश करने जा रहे हैं। आइए इससे पहले इस साल की गंभीर बीमारियों पर एक नजर डाल लेते हैं, साथ ही ये भी समझने की कोशिश करते हैं कि किन बीमारियों के कारण इस साल लोगों की सबसे ज्यादा मौतें हुईं?

How To Glow Skin in Winter | Thand Main Skin Care Kaise Kare | Skin Care Tips in Winters in Hindi

एंडेमिक होती जा रही कोरोना महामारी | Causes of Death in 2024

साल 2019-20 के दौरान दुनियाभर में फैली कोरोना महामारी ने लोगों की सेहत को गंभीर रूप से प्रभावित किया। कोरोनावायरस के संक्रमण ने शरीर के कई अंगों को भी गंभीर क्षति पहुंचाई, लिहाजा कई रिपोर्ट्स में लोगों की कम होती लाइफ एक्सपेक्टेंसी को लेकर चिंता जताई गई। हालांकि अब जैसे-जैसे कोरोना के मामलों में कमी आ रही है और ये महामारी एंडेमिक होती जा रही है लोगों की लाइफ एक्सपेक्टेंसी में भी सुधार देखा जा रहा है। रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) की हालिया रिपोर्ट से पता चलता है महामारी के दौरान की स्थितियों की तुलना में अब लाइफ एक्सपेक्टेंसी काफी सुधर गई है। इस आधार पर साल 2023 में पैदा होने वाले बच्चों के 78.4 साल तक जीने का अनुमान है, जो 2022 में पैदा होने वाले बच्चों के लिए पूर्वानुमान से लगभग एक साल ज़्यादा है। महामारी से पहले साल 2019 में  लाइफ एक्सपेक्टेंसी 78.8 साल थी। आइए अब दुनियाभर में मृत्यु के प्रमुख कारणों के बारे में जान लेते हैं।

हृदय रोग और कैंसर से सबसे ज्यादा मौतें | Causes of Death in 2024

वैश्विक स्तर पर किए गए अध्ययनों की रिपोर्ट बताती है कि दुनियाभर में हृदय रोग और कैंसर के मामले सबसे बड़ी चिंता का कारण हैं। इन दो बीमारियों के कारण सबसे ज्यादा लोगों की मौतें भी हो रही हैं। हृदय रोग और इसके कारण होने वाली जटिलताएं जैसे कोरोनरी आर्टरी डिजीज (सीएडी), हार्ट अटैक-हार्ट फेलियर अब भी मौत का प्रमुख कारण हैं। डेथमीटर की रिपोर्ट के अनुसार 20 दिसंबर तक कोरोनरी आर्टरी डिजीज के कारण 97.93 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई। इतना ही सीएडी हर दिन 10 हजार से अधिक लोगों की जान ले रहा है।

ये हैं मौत के शीर्ष 10 कारण | Causes of Death in 2024

डेथमीटर की रिपोर्ट के अनुसार हृदय रोग इस साल दुनियाभर में मृत्यु का प्रमुख कारण रहा है, वहीं ट्यूबरक्लोसिस (टीबी) 10वें स्थान पर है।

मौत के शीर्ष 20 कारणों में आत्महत्या के मामले भी | Causes of Death in 2024

मानसिक स्वास्थ्य विकार और इसके कारण होने वाली जटिलताएं भी स्वास्थ्य विशेषज्ञों के गंभीर चिंता का कारण रही हैं। अवसाद और इसकी गंभीर स्थितियों में आत्महत्या का जोखिम बढ़ जाता है। डेटा से पता चलता है इस साल आत्महत्या के कारण 8.23 लाख लोगों की जान गई। हर दिन करीब 1200-1500 लोगों की आत्महत्या से मौत हो रही है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, कोरोना महामारी के बाद से मानसिक स्वास्थ्य समस्या और इसके कारण आत्मघाती प्रवृत्तियां बढ़ गई हैं, जिससे हर साल बड़ी संख्या में लोगों की मौतें हो रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button