स्वास्थ्य और बीमारियां

Jammu Kashmir में रहस्यमयी बीमारी से 16 लोगों की मौत, इसके लक्षण जानना आपके लिए भी जरूरी

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में एक रहस्यमयी बीमारी की वजह से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। राजौरी जिले के बधाल गांव में इस बीमारी से बुधवार रात एक नौ साल की बच्ची की मौत हो गई। गांव में 7 से 16 दिसंबर 2024 तक दो परिवारों के नौ सदस्यों की जान चली गई थी। 11 जनवरी को मोहम्मद असलम के छह बच्चे बीमार हुए, जिनमें से चार की मौत हो गई।

12 जनवरी को एक 10 साल की बच्ची की जान गई। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री सकीना मसूद ने गांव में हुई मौतों के लिए रहस्यमय बीमारी होने की आशंका से इनकार किया है। उनका कहना है कि राज्य के अंदर और बाहर हुए सभी जांच के रिजल्ट निगेटिव आए हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ये बीमारी है क्या और इसमें क्या लक्षण नजर आ रहे हैं?

किस वजह से हो रही मौत? (Mysterious disease in Jammu Kashmir)

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सकीना मसूद ने कहा कि अगर ये मौतें किसी रहस्यमयी बीमारी से हुई होती तो अब तक तेजी से फैल चुकी होती, लेकिन यह सिर्फ तीन परिवारों तक ही सीमित है। हालांकि, कुछ हेल्थ एक्सपर्ट्स ने मृतक के सैंपल में ‘न्यूरोटॉक्सिन’ (Neurotoxin) पाए जाने की बात भी कही है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सरकार ने नेशनल और इंटरनेशनल हेल्थ इंस्टीट्यूट से इस बीमारी पर मदद ली है, जिनमें पुणे ICMR, दिल्ली का NCDC, ग्वालियर का DRDO और पीजीआई चंडीगढ़ है। इनमें से किसी भी जांच में नेगेटिव रिजल्ट नहीं मिले हैं। पानी और खाने के सैंपल की जांच में भी किसी जहरीली चीज का पता नहीं चला है।

क्‍या होता है न्यूरोटॉक्सिन? (What is Neurotoxin?)

न्यूरोटॉक्सिन एक तरह का केमिकल होता है, जो दिमाग और नर्वस सिस्टम को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है। यह खाना, हैवी मेटल्स, कीटनाशक, किसी जीव के काटने या अन्य माध्यमों से शरीर में पहुंच सकता है। यह कितना खतरनाक हो सकता है, यह इसकी मात्रा और प्रकार पर निर्भर करता है। इसकी ज्यादा मात्रा कई खतरनाक बीमारियों को जन्म दे सकता है।

न्यूरोटॉक्सिन के लक्षण (Symptoms of Neurotoxin)

सिरदर्द और चक्कर आना

थकान और कमजोरी

याददाश्त और एकाग्रता में कमी

मूड स्विंग और तनाव

पाचन संबंधी समस्याएं

त्वचा और बालों की समस्याएं

न्यूरोटॉक्सिन से बचने के लिए क्या करें? (Neurotoxin Cases in Jammu Kashmir)

स्वस्थ आहार लें, ताजे फल, सब्जियां और साबुत अनाज खाएं।

पर्याप्त पानी पीने से बॉडी डिटॉक्स होती है और गंदगी बाहर निकलती है।

रेगुलर एक्सरसाइज से इम्यून सिस्टम मजबूत बनता है।

योग, मेडिटेशन और अन्य माध्यमों से तनाव कम करें।

कीटनाशक, भारी धातु और अन्य विषाक्त पदार्थों से बचें।

नियमित जांच कराएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button