ग्रूमिंग टिप्सस्वास्थ्य और बीमारियां

Heart Attack के 3 शुरुआती लक्षण, इनको पहचान लिया तो बच सकती है जान

दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ना एक जानलेवा बीमारी है। हृदय की किसी मांसपेशी तक पहुंचने वाले खून का अचानक ब्लॉक हो जाना हार्ट अटैक का कारण बनता है। कार्डियोलॉजिस्‍ट डॉक्‍टर कहते हैं कि ब्लॉकेज के कारण हृदय को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है। इससे हृदयगति रुकने और जान जाने का खतरा रहता है। आमतौर किसी को हार्ट अटैक आने से पहले कुछ लक्षण सामने आने लगते हैं। अगर इन लक्षणों पर ध्यान दें, तो समय रहते बचाव के कदम उठाए जा सकते हैं।

दिल का दौरा पड़ने के 3 शुरुआती लक्षण | 3 Early Symptoms of Heart Attack

सीने में कुछ दबाव का अनुभव

हार्ट अटैक से पहले ही व्यक्ति को सीने में कुछ दबाव का अनुभव होने लगता है। ऐसा लगता है, जैसे कोई सीने को दबा रहा है या अंदर मांसपेशियां खिंच रही हैं। कभी-कभी हल्का दर्द होता है, जो थोड़ी-थोड़ी देर में ठीक होकर दोबारा होने लगता है। हाथ, जबड़े, गर्दन या पीठ में भी दर्द का अनुभव हो सकता है। अगर अक्सर ऐसा होने लगे तो नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

Heart Attack के 3 शुरुआती लक्षण, इनको पहचान लिया तो बच सकती है जान

सांस उखड़ना भी है लक्षण

सांस उखड़ना भी दिल के दौरे के शुरुआती लक्षणों में से है। थोड़ी दूर चलते ही या सीढ़ियां चढ़ते ही सांस फूलने लगे, तो सतर्क हो जाना चाहिए। यह कहीं ना कहीं हृदय को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाने का संकेत होता है, जिसका सीधा संबंध हार्ट अटैक से है। दिल में जलन, अपच और रात में ज्यादा पसीना आना भी इसके शुरुआती संकेतों में से हैं।

यह भी पढ़ें: हड्डियों को मजबूती देंगे मखाने के कैल्शियम से भरपूर लड्डू, पाचन भी होगा बेहतर

बिना वजह थकान को भी पहचानें

अगर आपको ऐसा अनुभव हो कि जल्दी थकने लगे हैं, तो इसे अनदेखा न करें। यह नसों में ब्लॉकेज के कारण हो सकता है, जो आगे चलकर हार्ट अटैक का कारण बनती है। अक्सर जी मिचलाना या बिना कारण उल्टी होना भी ऐसा ही संकेत है। उल्टी होने या कंधे में दर्द जैसे लक्षण भी महिलाओं में ज्यादा देखे जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button