ग्रूमिंग टिप्सपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्वास्थ्य और बीमारियां

हेयर स्ट्रेटनर इस्तेमाल करने के 5 बड़े नुकसान, जान लें वरना डैमेज हो जाएंगे बाल

Hair Care Tips in Hindi: बालों को स्टाइल करने के लिए आज-कल लड़के से लेकर लड़कियां तक हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करते हैं। इसकी वजह से बाल काफी आसान तरह से स्ट्रेट हो जाते हैं। पर, क्या आप जानते हैं कि इसके इस्तेमाल से आपके बाल काफी ज्यादा डैमेज हो जाते हैं। जी हां, अगर आप भी रोज-रोज हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करते हैं तो इस खबर को अंत तक पढ़ें। यहां हम आपको बताएंगे कि ज्यादा हेयर स्ट्रेटनर इस्तेमाल करने से आपके बालों को क्या-किया नुकसान पहुंच सकता है। इनकी वजह से कई बार तो बाल इतना डैमेज हो जाते हैं कि लुक तक बिगड़ जाता है। ऐसे में हर किसी को स्ट्रेटनर से होने वाले नुकसानों के बारे में बता होना चाहिए।

Sleeping With Pillow | Pillow ke Sath Sone Ke Fayde | Pillow Ke Sath Sone Ke Nuksan

हेयर फॉल की समस्या | Hair Care Tips in Hindi

हीट ट्रीटमेंट बालों की जड़ों को कमजोर कर सकता है, जिससे हेयर फॉल की समस्या बढ़ जाती है। अत्यधिक स्ट्रेटनिंग से बाल पतले और कमजोर हो जाते हैं, जिससे उनकी प्राकृतिक मजबूती खत्म होने लगती है। कमजोर जड़ें बालों की ग्रोथ को भी प्रभावित करती हैं, जिससे बाल धीरे-धीरे कम होते जाते हैं। 

बालों में दोमुंहे होने की समस्या | Hair Care Tips in Hindi

ज्यादा हीटिंग के कारण बालों में दोमुंहे होने की समस्या बढ़ जाती है। जब बालों को हाई टेम्परेचर पर बार-बार स्ट्रेट किया जाता है, तो उनकी ऊपरी लेयर कमजोर हो जाती है और बाल जल्दी टूटने लगते हैं। इससे बाल अस्वस्थ और बेजान दिखने लगते हैं। 

बालों की प्राकृतिक बनावट खराब होना | Hair Care Tips in Hindi

लगातार स्ट्रेटनिंग करने से बालों की प्राकृतिक कर्ल या वेव्स खत्म हो सकती हैं। लंबे समय तक इस्तेमाल करने से बालों की प्राकृतिक बनावट कमजोर हो जाती है और वे हमेशा के लिए सीधे और बेजान हो सकते हैं। इससे उनकी ग्रोथ भी प्रभावित होती है।

बालों का फ्रिज़ी और बेजान दिखना | Hair Care Tips in Hindi

अगर सही तरीके से हीट प्रोटेक्शन का इस्तेमाल न किया जाए, तो बाल अत्यधिक ड्राई और फ्रिज़ी हो सकते हैं। बार-बार स्ट्रेटनिंग करने से बालों की चमक खत्म हो जाती है, जिससे वे उलझे हुए और बेजान नजर आते हैं। 

बढ़ेंगी स्कैल्प की समस्याएं | Hair Care Tips in Hindi

अत्यधिक गर्मी के संपर्क में आने से स्कैल्प ड्राई हो सकता है, जिससे डैंड्रफ, खुजली और जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। यह बालों की जड़ों को कमजोर बना सकता है, जिससे बालों की ग्रोथ पर असर पड़ता है और हेयर फॉल बढ़ सकता है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button