अब घर बैठे करा सकेंगे सभी जांचें, Delhi के Doctor ने बनाई खास मशीन

कोरोना के बाद से लोग काफी बीमार पड़ रहे हैं और बिजी शिड्यूल होने की वजह से लोगों को हॉस्पिटल तक जाने में बहुत परेशानी होती है. लेकिन इस आधुनिक युग में मेडिकल क्षेत्र में नए-नए उपकरणों के आविष्कार हो रहे हैं जिससे लोगों को काफी सहूलियत भी हो रही है. इसी बीच दिल्ली NCR के रहने वाले एक डॉक्टर ने ऐसी मशीन तैयार की है, जिससे किसी भी मरीज का घर से ही चेकअप किया जा सकता है.
डॉक्टर एट होम के फाउंडर शरद, दिल्ली एनसीआर में काम करते हैं. उन्होंने बताया कि इस मशीन का नाम लाइव कंसल्टेशन द डिवाइस है. इस डिवाइस की मदद से मरीज घर में रहते डॉक्टर को दिखा पायेंगे. अगर किसी मरीज को हॉस्पिटल जाने में परेशानी होती है, तो हमारी नर्स, इस डिवाइस को आपके घर पर लेकर आएगी और डिवाइस को डॉक्टर से कनेक्ट करने के बाद डॉक्टर आपका पल्स रेट, ब्लड प्रेशर, हार्टबीट, ईसीजी यानी आपका पूरा फिजिकल एग्जामिनेशन डॉक्टर को करा देगा. मतलब जो भी चेकअप क्लीनिक या हॉस्पिटल में होता है, वह सभी चेकअप आपके घर बैठे ही हो जाएंगे.
Also Read – Summer में उल्टी और चक्कर आना इस बीमारी के संकेत, बचने के लिए क्या करें?
आगे शरद ने बताया कि इस कंपनी की शुरूआत हमने और हमारे दोस्तों ने मिलकर किया. उन्होंने बताया कि यह कंपनी साल 2022 में बनाई गई है. इस कंपनी के बनाने का आईडिया मेरे दोस्त शैलेंद्र सिन्हा का है. कोविड के समय यह आईडिया आया, जब उसके घर डॉक्टर को फिजिकली देखने में समस्या हो रही थी. तभी उसने इस मशीन को बनाने की सोची.
उन्होंने कहा कि आज दिल्ली एनसीआर में लोग इसका प्रयोग करते हैं और जल्द ही पूरे भारत में इसे लॉन्च करेंगे. अगर आप दिल्ली एनसीआर में हैं और इस सर्विस का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आप हमारे वेबसाइट doctorathome.co.in पर जाकर हमसे संपर्क कर सकते हैं.




