ग्रूमिंग टिप्स

Nail Polish में मिलाई जाती है ऐसी चीज, जिसे कुछ लोग देखना भी पसंद नहीं करते

खाने से लेकर गहने-कॉस्मेटिक की चीजें, मेकअप, एक्सेसरीज़ हर चीज में नॉनवेज यानी जानवरों का इस्तेमाल किया जा रहा है. सबसे हैरानी की बात यह है कि नेल पॉलिश में भी अंडे का इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसे में आपको यह जान लेना बहुत जरूरी है कि आप जिस नेल पॉलिश का इस्तेमाल करते हैं उसमें कहीं भरपूर मात्रा में अंडा तो नहीं है.

नेल पॉलिश में मिलायी जाती हैं ये चीजें

जो जनरल नेल पॉलिश होते हैं उसमें जानवरों की कुछ खास चीजों को मिलाया जाता है. साथ ही साथ इसमें कारमाइन का इस्तेमाल किया जाता है. उबले और कुचले हुए भृंगों के अलावा इसमें ग्वानिन और मछली के स्केल्स को भी मिलाया जाता है ताकि नेल पॉलिश में साइन आए. इन सबसे अलावा कुछ-कुछ नेल पॉलिश में कस्तूरी का तेल भी मिलाया जाता है. जोकि हिरण से निकाला जाता है. हालांकि कुछ नेल पॉलिश ब्रांड दावा करते हैं कि हमारा प्रोडक्ट विगन है, इसमें किसी भी तरह से जानवरों का इस्तेमाल नहीं किया गया है.

कैसे बनता है शाकाहारी नेल पॉलिश?

शाकाहारी नेल पॉलिश में जानवरों से प्राप्त कोई भी उत्पाद शामिल नहीं होता है. इसमें प्लांट बेस्ड चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. जैसे हॉर्सटेल अर्क और लहसुन अर्क का उपयोग करती है जो आपके नाखूनों को रंगते समय मजबूत करती है.

चीन के 3 हजार ईसा पूर्व के आसपास मधुमक्खियों के मोम, अंडे की सफेदी, जिलेटिन और फूलों की पंखुरियों से निकाले गए रंगों के इस्तेमाल से नेल पॉलिश बनाया जाता था. नेल पॉलिश में साइन लाने के लिए अंडे की सफेदी का इस्तेमाल आजकल भी किया जाता है. लेकिन कई नेल पॉलिश कंपनी हैं जो इस बात से इंकार करती हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button