धूल मिट्टी के संपर्क में आने से चेहरे की त्वचा पर दाग धब्बों की समस्या बढ़ने लगती है। इससे ओपन पोर्स में जमा गंदगी ब्लैकहेड्स और मुहांसों को बढ़ाने का कारण बन जाती है। ऐसे में त्वचा की डीप क्लीजिंग और हाइड्रेशन के लिए खीरे का छिलका बेहतरीन विकल्प है। आमतौर पर खीरे के छिलके को वेस्ट समझकर फेंक दिया जाता है। मगर इसमें मौजूद पोषक तत्वों की मात्रा त्वचा को हेल्दी और क्लीन बनाए रखने में मदद करती है। जानते हैं खीरे के छिलके के फायदे और पील फेस मास्क तैयार करने की विधि।
इस बारे में स्किन केयर एक्सपर्ट डॉ भारती तनेजा बताती हैं कि खीरे के साथ-साथ खीरे के छिलके में भी वॉटर कंटेट की उच्च मात्रा पाई जाती है। एंटी इंफ्लामेटरी गुणों से भरपूर खीरे के छिलके को चेहरे पर लगाने से यूवी रेज़ के प्रभाव से मुक्ति मिलती है और त्वचा पर बढ़ने वाली पफीनेस को कम करने में मदद मिलती है। इसे लगाने से त्वचा पर बढ़ने वाले अतिरिक्त ऑयल की मात्रा कम हो जाती है। इसके अलावा फ्री रेडिकल्स से भी राहत मिलती है। इसे फेस मास्क के तौर पर चेहरे पर लगाने से त्वचा क्लीन और हेल्दी रहती है।
खीरे के छिलके के फायदे
यूवी रेज़ के प्रभाव को करे कम
धूप में निकलते ही स्किन टैनिंग की समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे में विटामिन और मिनरल से भरपूर खीरे का छिलका त्वचा की स्किन टोन को सामान्य बनाए रखता है। इसमें पाई जाने वाली एंटीऑक्सीडेंटस की मात्रा त्वचा को फ्री रेडिकल्स के जोखिम से बचाते हैं।
झुर्रियों की समस्या से राहत
खीरे के छिलके को चेहरे पर लगाने से त्वचा की नमी बरकरार रहती है। इसमें मौजूद वॉटर कंटेट त्वचा पर बढ़ने वाले रूखेपन और फाइन लाइंस को कम कर लचीलेपन को बढ़ाने में मदद करते हैं। इससे चेहरे और गर्दन पर दिखने वाली झुर्रियों को खीरे के छिलकों से तैयार फेस मास्क से कम किया जा सकता है।
सूजन से छुटकारा
एंटी इंफ्लामेटरी गुणों से भरपूर खीरे के छिलकों से तैयार फेस मास्क को चेहरे पर लगाने से आंखों के आसपास बढ़ने वाली पफीनेस को कम करने में मदद मिलती है। इसके अलावा त्वचा पर बढ़ने वाली रैशेज से भी मुक्ति मिल जाती है। सप्ताह में 2 से 3 बार इसका प्रयोग गर्मी में त्वचा को ठंडक प्रदान करने में मदद करता है।
Also Read – ओवरवेट है आपका बच्चा, तो कहीं इस बीमारी का शिकार तो नहीं
एंटी एक्ने प्रॉपर्टीज से भरपूर
स्किन को हाइड्रेट रखने वाले खीरे के छिलके त्वचा की डीप क्लीजिंग में मददगार साबित होते हैं। इसके नियमित इस्तेमाल से त्वचा पर सीबम प्रोडक्शन नियंत्रित होने लगता है। इसके अलावा डार्क स्पाट्स और ब्लैकहेड्स की समस्या से भी राहत मिल जाती है। खीरे के छिलकों में मौजूद मैग्नीशियम और पोटैशियम की मात्रा त्वचा को बैक्टीरियल संक्रमण से प्रोटेक्ट कर मुहांसों को बढ़ने से रोकते हैं।
खीरे के छिलके कैसे करें चेहरे पर अप्लाई
खीरे के छिलके, दूध और शहद
हाईपरपिगमेंटेशन की समस्या को दूर करने के लिए एक खीरे के छिलकों उतारकर धो लें। उसे ब्लैण्ड करने के बाद उसमें 1 चम्मच शहद और आवश्यकतानुसार दूध मिला दें। अब इसे चेहरे पर लगाकर 3 से 5 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद सामान्य पानी से चेहरे को धो लें।
एलोवेरा जेल, हल्दी और खीरे के छिलके
चुटकी भर हल्दी और खीरे के छिलकों में मिलाकर पेस्ट बना लें और उसमें 1 से 2 चम्मच एलोवेरा जेल डालें। अब थिन लेयर को दाग धब्बों और मुहांसों पर लगाएं। इससे चेहरे गर्मी में बढ़ने वाली एक्ने की समस्या हल होने लगती है। साथ ही त्वचा पर मौजूद अतिरिक्त तेल की समस्या से राहत मिल जाती है।
गुलाब जल, बेसन और खीरे के छिलके
कटोरी में 1 चम्मच बेसन लेकर उसमें खीरे के छिलकों का पेस्ट मिला दें। अब इस गाढ़े पेस्ट को पतला करने के लिए आवश्यकतानुसार गुलाब जल को मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। हल्का सूखने के बाद हाथों पर गुलाब जल लेकर चेहरे पर मसाज करें। इससे चेहरे का ग्लो मेंटेन रहता है।
मुल्तानी मिट्टी और खीरे के छिलके
सन एक्सपोज़र टैनिंग के अलावा चेहरे पर झुर्रियों की समस्या को भी बढ़ा देता है। ऐसे में चेहरे के लचीलेपन को बनाए रखने और रिंकल्स से राहत पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी में छिलकों का पेस्ट बनाकर मिलाएं। इससे स्किन इलास्टीसिटी मेंटेन रहती है।