वेब स्टोरीज

भारतीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने ‘Mpox’ को लेकर सभी राज्यों को लिखी चिट्ठी, दिए ये अहम निर्देश

Monkeypox Update: मंकीपॉक्‍स (Mpox) क्लेड1 को लेकर विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) ने ग्‍लोबल आपाताकाल की घोषणा की थी, जिसके बाद से भारत सरकार भी अलर्ट पर है। ऐसे में भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से लगातार नोटिफिकेशन जारी किए जा रहे हैं। इसी क्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा की ओर से गुरुवार (26 सितंबर) को सभी राज्यों को एक चिट्ठी लिखी गई, जिसमें सभी राज्यों को एमपॉक्स से संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

स्वास्थ मंत्रालय ने सभी राज्यों/संविधानिक क्षेत्रों से अनुरोध किया है कि वे लोगों को इस रोग, इसके फैलने के तरीकों, समय पर रिपोर्टिंग की आवश्यकता/महत्व और निवारक उपायों के बारे में जागरूक करें। जनता में इसको लेकर पैनिक न हो, इस पर खासतौर से ध्यान दिया जाए। चिट्ठी में लिखा गया है कि राज्य और जिलों में स्वास्थ्य सुविधाओं पर सार्वजनिक स्वास्थ्य की तैयारी की समीक्षा वरिष्ठ अधिकारी ही करें।

केरल में मिला था पहला मामला

एमपॉक्‍स (Mpox) क्लेड 1b का पहला मामला केरल में सामने आया है, जिसकी पुष्टि स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बीते दिनों की। यह शख्स 38 साल का है और हाल ही में दुबई से लौटा था। फिलहाल, इस शख्स को आइसोलेशन में रखा गया है और उसका इलाज चल रहा है।

राज्यों के लिए ये हैं गाइडलाइंस

अस्पतालों में संदिग्ध और पुष्टि किए गए मामलों की देखभाल के लिए आइसोलेशन सुविधाओं की पहचान करें। आवश्यक लॉजिस्टिक्स और ऐसे सुविधाओं में प्रशिक्षित मानव संसाधनों की उपलब्धता और संवर्धन योजना।

सभी संदिग्ध मपॉक्स मामलों को आइसोलेट किया जाना चाहिए और सख्त संक्रमण रोकथाम और नियंत्रण उपायों को लागू किया जाना चाहिए। उपचार लक्षणात्मक है और उपलब्ध उपचार दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना चाहिए।

संभावित मपॉक्स के लक्षण वाले किसी भी मरीज के त्वचा के घावों से नमूने तुरंत निर्दिष्ट प्रयोगशाला में भेजे जाने चाहिए। वहीं, जिन मरीजों के रिजल्ट पॉजिटिव हैं, उनके नमूने क्लेड निर्धारित करने के लिए ICMR-NIV को भेजे जाने चाहिए।

रोबस्ट डायग्नोस्टिक परीक्षण क्षमता पहले से ही उपलब्ध है। पूरे देश में आईसीएमआर (ICMR) द्वारा समर्थित 36 प्रयोगशालाएं और तीन व्यावसायिक PCR किट हैं, जो ICMR द्वारा मान्यता प्राप्त हैं। इन्हें CDSCO ने भी अनुमोदित कर दिया है।

उपरोक्त निवारक उपायों को लागू करके और अनुशंसित प्रबंधन दिशा-निर्देशों का पालन करके हम व्यक्तियों के स्वास्थ्य और कल्याण की रक्षा कर सकते हैं और एमपॉक्स के प्रकोप के प्रभाव को कम कर सकते हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय स्थिति की निकटता से निगरानी करता रहेगा। इस संबंध में राज्यों और संघ शासित क्षेत्रों को सभी आवश्यक समर्थन प्रदान करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button