ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपोषणस्वास्थ्य और बीमारियां

Pimples And Solutions: चेहरे के इस हिस्से पर हुआ पिंपल, मत छेड़िए उसे नहीं तो हो जाएगा बुरा हाल

Pimples And Solutions: हम सभी के लिए चेहरा यानी फेस बहुत मायने रखता है और जब चेहरे पर कोई पिंपल होता है तो हम तुरंत इसे फोड़ देते हैं ताकि वो जल्दी ठीक हो जाए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हम सभी के चेहरे का एक हिस्सा ऐसा है जहां पर हुए पिंपल को आप फोड़ दें तो ये आपकी जान के लिए जोखिम बन सकता है। जी हां, एक छोटी सी छेड़खानी आपका बड़ी नुकसान कर सकती है। आज हम आपको फेस के उसी हिस्से के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं, जिसे ‘Triangle of Death’ यानी की मृत्यु का त्रिकोण कहा जाता है। आइए जानते हैं।

Daily Routine में शामिल करें Ayurveda की ये 5 अच्‍छी आदतें, हमेशा रहेंगे स्वस्थ 

ट्राईएंगल ऑफ़ डेथ के बारे में जानिए | Pimples And Solutions

जिस तरह फेस का एक टी जोन होता है जिसके बारे में ज्यादातर लोग जानते हैं, उसी तरह हमारे चेहरा का एक हिस्सा मृत्यु का त्रिकोण कहलाता है। ये चेहरा का वो एरिया होता है जो मुंह के कोने से नाक पर जुड़ा होता है। समझने के लिए कहा जा सकता है कि अपर लिप के दोनों कॉर्नर से अगर एक इंच उंगली रखकर और मेजर किया जाए तो उतने हिस्से को ट्राई एंगल ऑफ़ डेथ कहा जा सकता है।

ब्रेन से जुड़ा होता है ट्राईएंगल ऑफ़ डेथ | Pimples And Solutions

बता दें कि अगर आप चेहरे के इस डेंजरस एरिया पर छेड़ते हैं तो ये हमारे लिए हानिकारक होता है, क्योंकि ये ब्रेन से जुड़ा होता है। रिसर्च गेट की स्टडी के अनुसार ‘फेशियल इंफेक्शन बहुत ही आसानी से इंट्राक्रेनियल बन सकता है अगर वो ट्राई एंगल ऑफ डेथ तक फैला हुआ हो तो।’ इंट्राक्रेनियल का मतलब खोपड़ी के अंदर ब्लड जमा होने की स्थिति है, जो किसी के लिए भी जान लेवा हो सकती है। इसका आम कारण हमारा बार-बार अपने चेहरे पर हाथ लगाना होता है, जिसके कारण पिंपल्स और एक्ने होने की संभावना बढ़ जाती है। यानी की जब आप पिंपल को फोड़ते हैं तो बैक्टिरिया, डेड स्किन सेल्स और ऑयल स्किन में अंदर तक घुस जाता है, जिससे सूजन और रेडनेस होने लगती है और दर्द होता है।

एक्ने से कैसे बचें | Pimples And Solutions

एक्ने होना आम बात है लेकिन इनके बढ़ने से हमारा फेस खराब हो सकता है। रिसर्च गेट की एक स्टडी के अनुसार ‘एक्ने एक स्किन कंडीशन है जो हेयर फॉलिकल को इफेक्ट करता है।’ इसी रिसर्च में माइल्ड एक्ने ट्रीटमेंट के लिए कुछ सुझाव दिए गए हैं जैसे ‘बेंजोयल पेरोक्साइड 2.5-10% दिन में एक बार, एजेलिक एसिड 20% दिन में दो बार, ट्रेटिनोइन 0.1-0.25% दिन में एक बार’ चेहरे पर इस्तेमाल करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button