दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बाई (Maid) खाना बनाने के लिए आती थी। इस दौरान उसने शर्मनाक करतूत की।दरअसल वो एक बर्तन में यूरिन पास करती थी, इसके बाद उस यूरिन (Urine) को खाने में मिला देती थी। जब परिवार के सदस्यों की तबीयत बिगड़ी और उन्होंने किचन में कैमरा लगाया और तब जाकर यह खुलासा हुआ।
परिवार का कहना है कि कुछ महीने पहले से वे लीवर की बीमारी से पीड़ित हैं। शुरुआत में उन्होंने इसे एक आम संक्रमण समझा और डॉक्टर से सलाह ली, लेकिन उनकी तबियत में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने अपने घर और रसोई में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। कैमरों की फुटेज में घरेलू सहायिका रीना रसोई में एक बर्तन में पेशाब करके खाना बनाती हुई दिखाई दे रही है। इसके बाद पीड़ित परिवार ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
पेशाब पीना सेहत के लिए कितना हानिकारक
पेशाब में टॉक्सिन पदार्थ पाए जाते हैं। इसमें यूरिया, लवण और अमोनिया होता है, जिसे पीने से लीवर की बीमारी, इलेक्ट्रोलाइट गड़बड़ी और किडनी को नुकसान पहुंच सकता है। इतना ही नहीं, पेशाब में बैक्टीरिया भी होते हैं। ऐसे में इसे पीने से एंटीबायोटिक रेसिस्टेंट बैक्टीरिया आपके शरीर में चले जाते हैं और संक्रमण होने की संभावना बढ़ सकती है। पेशाब में नमक की मात्रा ज्यादा होती है, जिससे बॉडी में डिहाइड्रेशन हो सकता है। इतना ही नहीं अगर यूरिन आपकी आंख में चला जाता है तो उससे आंखों में भी संक्रमण होने का खतरा होता है।
यह भी पढ़ें: भारत में बनाई गई Dengue Vaccine, जानिए डॉक्टर राजीव बहल ने क्या कहा?
क्या होती है यूरिन थेरेपी? (What is Urine Therapy?)
आजकल यूरोथेरेपी या यूरिन थेरेपी का चलन भी बहुत ज्यादा है, जिसमें औषधि या कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट के लिए यूरिन का उपयोग किया जाता है। ये एक ऑप्शनल मेडिकल प्रोसेस है, जिसमें व्यक्ति के यूरिन को त्वचा या मसूड़ों पर मालिश करके लगाया जाता है। यूरिन थेरेपी के कई स्वास्थ्य संबंधी दावे भी किए जाते हैं, लेकिन अभी तक इसका वैज्ञानिक प्रमाण नहीं मिला है। हालांकि, ट्रेडिशनल या आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट में गोमूत्र का इस्तेमाल जरूर किया जाता है, क्योंकि उसके कई हेल्थ बेनिफिट्स होते हैं।