परवरिशस्वास्थ्य और बीमारियां

बच्‍चों में हद से ज्यादा IQ होना भी खतरनाक, ऐसे Children को जल्दी होता है ADHD

बच्चों का आईक्‍यू (Intelligence Quotient) अधिक होना अच्छा होता है, लेकिन अगर यह हद से अधिक है तो उनकी सेहत के लिए खतरनाक भी हो सकता है। ऐसे बच्चों को अटेंशन डिफिशिएंसी हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर (ADHD) का खतरा अधिक रहता है। दिनभर धमा-चौकड़ी मचाने वाले, भागदौड़ करने वाले और तेज बुद्धि वाले बच्चों में ये न्यूरोडेवलपमेंटल डिसऑर्डर (Neurodevelopmental Disorder) अधिक हो सकता है। यह डिसऑर्डर बच्चे के मानसिक विकास होने के दौरान मतलब 3 से 12 साल की उम्र में होता है।

जर्नल ऑफ ग्लोबल हेल्थ में पब्लिश एक स्टडी के मुताबिक, पूरी दुनिया में 5-14 साल के करीब 13 करोड़ बच्चे और किशोर इस बीमारी से जूझ रहे हैं। भारत में 5-8% स्कूली बच्चे इसके शिकार हैं। ऐसे में उनकी केयर को लेकर पैरेंट्स को सावधान रहना चाहिए।

ADHD में होने वाली दिक्कतें (Problems in ADHD)

एडीएचडी आमतौर पर बच्चों के विकास के दौरान होता है, जो अधिक खतरनाक हो सकता है। इसका खामियाजा उन्हें पूरी उम्र भुगतना पड़ता है। इसमें बच्चे अपना ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते हैं। उन्हें एक जगह टिककर बैठने में परेशानी होती है और दिनभर खुरापात सूझता रहता है। बच्चों को बदमाशी करने के लिए ADHD मजबूर करता रहता है। यह उसकी मेंटेलिटी बनती जाती है। ऐसे बच्चों का आईक्यू (IQ) भी काफी तेज हो सकता है।

High IQ और ADHD का कनेक्शन

शोधकर्ताओं ने पाया है कि हाई आईक्यू वाले बच्चों में एडीएचडी की समस्या ज्‍यादा देखी जाती है। इसके कई कारण हो सकते हैं। दरअसल, जिन बच्चों का आईक्यू ज्यादा होता है, उनमें एनर्जी भी ज्यादा होती है, वे एक जगह शांति से नहीं बैठ पाते हैं। ऐसे बच्चे कई चीजों में इंट्रेस्ट रखते हैं और उन्हें एक ही चीज पर ध्यान केंद्रित करने में परेशानी होती है। इनमें बाकी बच्चों की तुलना में ज्यादा क्षमता होती है। ऐसे बच्चों को सामाजिक रिश्ते बनाने में परेशानी होती है।

ADHD के लक्षण (Symptoms of ADHD)

दिन में भी सपने देखना

चीजों का खोना

बातें याद न रख पाना

रिस्की काम न कर पाना

बातूनी होना

चिड़चिड़ापन

बहुत ज्यादा चोट लगना

ADHD होने की वजह (Reasons of ADHD)

दिमाग के आगे का हिस्सा प्री फ्रंटल लोब है, जो प्लानिंग, अटेंशन, फैसले लेने और जिम्मेदारी लेने की क्षमता को तय करता है। ADHD से पीड़ित बच्चों के इस हिस्से का विकास या तो अधूरा रह जाता है या देर से होता है। नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन (National Library of Medicine) में पब्लिश एक स्टडी के अनुसार, एडीएचडी होने के पीछे का कारण न्यूरॉन्स का सही तरह काम न करना है, जिनका काम दिमाग अहसास, संवेदना या मैसेज पहुंचाना होता है। ADHD में न्यूरॉन्स में रिसेप्टर्स की काफी कमी देखने को मिलती है। जिन बच्चों के दिमाग के ग्रे मैटर की साइड छोटी होती है, उन्हें इसका खतरा ज्यादा रहता है। ये समस्या जेनेटिक भी हो सकती है।

बच्चों को ADHD से बचाने के तरीके

कई बार एडीएचडी की कंडीशन गंभीर होने पर काउंसिलिंग या मेडिकल ट्रीटमेंट की भी जरूरत पड़ सकती है, लेकिन अगर इस पर पैरेंट्स शुरुआत में ही ध्यान दें तो सही समय पर इलाज कर सकते हैं। कैम्ब्रिज की नई रिसर्च के मुताबिक, इन बच्चों का दिमाग बड़े होकर कैसा होगा, इसका पता बचपन में ही चल जाता है। ऐसे में माता-पिता को अहम भूमिका निभानी चाहिए। उनका हेल्दी रिलेशनशिप बच्चों की मेंटल हेल्थ को बेहतर बना सकता है। साथ ही सही दिशा में सोना, उम्र के हिसाब से फिजिकल एक्टिविटीज, सही डाइट और स्क्रीन टाइम को कम कर बच्चों को इस तरह के डिसऑर्डर से बचाया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button