ग्रूमिंग टिप्सस्वास्थ्य और बीमारियां

अगर आप भी नाखूनों में लगाती हैं नेल पेंट तो हो जाएं सावधान! हो सकती है जानलेवा बीमारी

चेहरे और बाल की तरह नाखूनों की देखभाल भी जरूर करनी चाहिए। इसके लिए मैनीक्योर और पेडीक्योर (Manicure and Pedicure) जैसी चीजें मार्केट में उपलब्ध हैं। बीते कुछ सालों में नेल केयर प्रोडक्ट्स (Nail Care Products) की डिमांड तेज है। अधिकतर लड़कियां अपने हाथों को खूबसूरत बनाने के लिए नेल पॉलिश यानी नेल पेंट्स भी लगाती हैं।

मार्केट में अलग-अलग कलर की नेल पॉलिश आसानी से मिलती हैं, जिन्हें महिलाएं बड़े ही शौक से लगाती हैं। मगर, क्या आप जानती हैं कि इन नेल पेंट्स से जानलेवा बीमारियां भी हो सकती हैं। इनके हानिकारक प्रभाव (Nail Paint Side Effects) शरीर के कई हिस्सों पर हो सकता है, इसलिए सावधान रहने की जरूरत है।

नेल पेंट्स में मौजूद हानिकारक केमिकल्स

टोल्यूनि

फॉर्मल्डिहाइड

कैम्फर

डिप्रोपाइल थैलेट

नेल पॉलिश के साइड इफेक्ट्स (Nail Paint Side Effects)

नेल पॉलिश के लगातार इस्तेमाल से नाखूनों का रंग खराब हो सकता है।

जेल नेल पॉलिश को सुखाने में यूज में लैंप यूवी किरणें बनाते हैं, जो स्किन कैंसर और समय से पहले बूढ़ा बना सकती है।

केमिकल प्रोडक्ट्स से नेल पॉलिश हटाने से नाखून खुरदुरे हो सकते हैं। इससे नाखूनों का नेचुरल रंग खराब हो सकते हैं। नाखून फटने पर बैक्टीरिया शरीर में जा सकते हैं, जो इंफेक्शन हो सकता है।

नेल पॉलिश के केमिकल्स नाखूनों में घुसकर कई तरह की समस्याएं हो सकती है।

इससे स्किन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं।

केमिकल वाले नेल पॉलिश से सांस से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं।

नेल पॉलिश से दिल की खतरनाक बीमारियां भी हो सकती हैं।

कई अध्ययन में पता चला है कि केमिकल वाले नेल पॉलिश से कैंसर का भी खतरा रहता है।

नेल पॉलिश के खतरों से कैसे बचें?

नेल पॉलिश लगाकर अधिक दिनों तक न छोड़ें।

जेल या पाउडर डिप पॉलिश खुद न हटाएं। किसी मैनीक्योरिस्ट की सलाह लें।

यूवी लाइट से कैसे बचें।

खास अवसर पर ही नेल पॉलिश लगाएं। समय-समय पर नाखूनों की रिपेयरिंग करें।

कम केमिकल वाले नेल पॉलिश ब्रांड ही आजमाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button