सर्दियों में भी होने लगेगा गर्मी का एहसास, अपनी डाइट में शामिल करें ये Dry Fruits

ठंड के मौसम में धूप कम निकलने और सही खानपान न होने की वजह से इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है। इससे सर्दी, खांसी और इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में इन परेशानियों से खुद को बचाने और इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाए रखने के लिए शरीर को अंदर से गर्म रखने की जरूरत होती है। इसके लिए आप कुछ ड्राई फ्रूट्स अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं, जिनमें विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सिडेंट्स कूट-कूटकर भरे रहते हैं। ये न सिर्फ आपको ठंड से बचाएंगे, बल्कि दिनभर शरीर की एनर्जी को बनाए रखेंगे।
बादाम के फायदे (Almond Benefits)
सर्दियों में बादाम को खाने के लिए सबसे परफेक्ट माना जाता है। इसमें प्रोटीन, फाइबर, विटामिन ई, कैल्शियम, कॉपर और मैग्नीशियम जैसे तत्व भर-भरकर पाए जाते हैं। एक दिन में दो से पांच भीगे बादाम खाने की सलाह दी जाती है, इससे शरीर गर्म रहते हैं।

अखरोट के फायदे (Walnut Benefits)
अखरोट में ओमेगा-3 फैटी एसिड ढेर सारा पाया जाता है, जो दिल की सेहत और दिमाग के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसके अलावा अखरोट एंटीऑक्सिडेंट्स का भी अच्छा सोर्स होता है, जो वायरस इंफेक्शन से लड़ने में मदद करता है।
सूखे अंजीर के फायदे (Dried Figs Benefits)
सर्दियों में सूखे अंजीर शरीर को गर्म रखने में मददगार हैं। इसमें जिंक, मैग्नीशियम, आयरन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। सर्दियों में रोजाना अंजीर खाने से इम्यूनिटी मजबूत होती है, पाचन तंत्र भी बेहतर रहती है। इसे खाने से कब्ज से भी छुटकारा मिलता है।
पिस्ता के फायदे (Pistachio Benefits)
पिस्ता, फाइबर और प्रोटीन से भरपूर है, जो ठंड में शरीर में एनर्जी देता है। इसमें विटामिन्स और मिनरल्स भरपूर पाए जाते हैं, जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। सर्दियों में रोजाना 3-4 पिस्ता खाना ही फायदेमंद होता है।
काजू के फायदे (Cashew Benefits)
काजू प्रोटीन, जिंक और मैग्नीशियम जैसे जरूरी मिनरल्स का खजाना है। जिंक इम्यूनिटी को मजबूत बनाने और मैग्नीशियम मसल्स को बेहतर रखने का काम करता है। रोजाना सोने से पहले दूध के साथ काजू खाने से नींद अच्छी आती है। इसे आप भूनकर या कच्चा भी खा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सर्दियों में शरीर के इन अंगों में लगती है सबसे पहले ठंड, ऐसे करें अपना बचाव
खजूर के फायदे (Dates Benefits)
सर्दियों में बहुत से लोगों को मीठा खाना पसंद होता है, उनके लिए खजूर अच्छा विकल्प है। इसमें फाइबर और पोटैशियम पाए जाते हैं, जो एनर्जी लेवल को बढ़ाने का काम करते हैं। खजूर वजन कम करने और शरीर को अंदर से गर्म रखने में मदद करता है। दूध और खजूर साथ खाने से सर्दी-जुकाम दूर रहती है।