अधिकतर नवजातों शिशुओं को क्यों हो जाता है पीलिया? यहां है कारण और इलाज की जानकारी

अधिकतर पैदा होने वाले यानी नवजात शिशुओं को पीलिया (Jaundice) हो जाता है। कुछ बच्चे जन्म से ही पीलिया की चपेट में होते हैं। न्यू बॉर्न में पीलिया (Jaundice in Newborn Baby) होना काफी आम होता है। डॉक्टर्स का कहना है कि 20 में से करीब 16 नवजात को ये बीमारी होती है, लेकिन इसे लेकर घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जन्म के एक से दो हफ्ते के भीतर बच्चे अपने आप ही ठीक हो जाते हैं। सिर्फ कुछ बच्चों को ही इसके इलाज की जरूरत पड़ती है। बच्चों में पीलिया होने पर उनके शरीर पर इसके लक्षण नजर आने लगते हैं।
कौन सी बीमारी है पीलिया? (What is Jaundice?)
पीलिया (Jaundice) लिवर से जुड़ी बीमारी है, जो जॉन्डिस नाम के वायरस से होती है। पीलिया होने पर आंखें और नाखून पीले नजर आने लगते हैं। छोटे बच्चों को ये समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। खासकर, जन्म के बाद उनमें ये बीमारी देखी जाती है।

छोटे बच्चों में पीलिया के लक्षण (Jaundice Symptoms in Newborn baby)
बच्चों को उल्टी-दस्त होना।
100 डिग्री से ज्यादा बुखार रहना।
पेशाब का रंग पीला होना।
चेहरे और आंखों का रंग पीला होना।
नवजात शिशुओं को क्यों होता है पीलिया? (Why do newborn babies get jaundice?)
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, पीलिया अविकसित लिवर की वजह से होता है। लिवर खून से बिलीरुबिन को साफ करता है, लेकिन जिन बच्चों का लिवर सही तरह से विकसित नहीं हो पाता है, उन्हें बिलीरुबिन फिल्टर कर पाने में दिक्कत होती है। ऐसे बच्चों के शरीर में बिलीरुबिन बढ़ जाती है और उन्हें पीलिया हो जाता है। प्रीमेच्योर बच्चे यानी समय से पहले जन्में बच्चों में इसका खतरा सबसे ज्यादा रहता है। इसके अलावा छोटे शिशुओं को ठीक तरह से मां का दूध न मिलने और खून से जुड़ी बीमारियों की वजह से भी पीलिया हो सकता है।
यह भी पढ़ें: High Blood Pressure से हैं परेशान तो रोजाना करें ये तीन योगासन, कंट्रोल होगा BP
बच्चों में पीलिया का इलाज (Treatment of Newborn Babies Jaundice)
बच्चों में पीलिया के लक्षण दिखने पर तत्काल डॉक्टर सलाह लेनी चाहिए।डॉक्टर की सलाह पर ही दवाएं देनी चाहिए।