परवरिशस्वास्थ्य और बीमारियां

कहीं आपका बच्‍चा भी तो Down Syndrome का शिकार नहीं, इन लक्षणों पर दें ध्‍यान

World Down Syndrome Day 2025: दुनिया भर में 21 मार्च को विश्‍व डाउन सिंड्रोम दिवस (World Down Syndrome Day) मनाया जाता है। बता दें कि डाउन सिंड्रोम एक जन्मजात स्थिति है। स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञों के अनुसार, डाउन सिंड्रोम की वजह से व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक विकास में देरी हो सकती है।

डाउन सिंड्रोम के लक्षण (Symptoms of Down Syndrome)

मसल टोन में कमी या फिर छोटी गर्दन डाउन सिंड्रोम के कुछ कॉमन फिजिकल साइन्स में से एक हो सकते हैं। अगर आपके बच्चे का चेहरा चपटा है, नाक छोटी है, सिर-नाक-मुंह छोटे हैं तो हो सकता है कि उसे डाउन सिंड्रोम हो। ऊपर की तरफ झुकी हुई आंखें भी डाउन सिंड्रोम की तरफ इशारा कर सकती हैं।

ये लक्षण भी हो सकता है

क्या आपके बच्चे की आंखों में सफेद धब्बे दिखाई देते हैं? अगर हां, तो ये लक्षण डाउन सिंड्रोम का संकेत साबित हो सकता है। चौड़े और छोटे हाथ-उंगलियां भी खतरे की तरफ इशारा कर सकती हैं। हथेलियों पर गहरी सिलवट इस सिंड्रोम का लक्षण साबित हो सकती हैं। अगर आपको अपने बच्चे के अंदर एक साथ इस तरह के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, तो आपको बिल्कुल भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए।

कहीं आपका बच्‍चा भी तो Down Syndrome का शिकार नहीं, इन लक्षणों पर दें ध्‍यान

ये सावधानी बरतनी जरूरी  

धीमी गति से सीखना डाउन सिंड्रोम के मुख्य लक्षणों में से एक हो सकता है। बच्चे का इंपल्सिव बर्ताव भी डाउन सिंड्रोम की तरफ इशारा कर सकता है। अगर आपके बच्चे का जजमेंट खराब है या फिर उसका अटेंशन स्पैन बहुत कम है, तो हो सकता है कि उसे डाउन सिंड्रोम हो। भाषा और भाषण के विकास में देरी भी खतरे का संकेत साबित हो सकता है। बच्चे में दिखाई देने वाले इन लक्षणों पर समय रहते ध्यान देना बेहद जरूरी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button