गर्भावस्थास्वास्थ्य और बीमारियां

इन गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 21 हजार रुपये, जानें कब से शुरू होगी ये Yojna?

गर्भवती महिलाओं के लिए केयरिंग बहुत जरूरी होती है और अगर इसमें सरकार का साथ मिल जाए तो बेहतर हो जाता है। इसी को ध्‍यान में रखते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपना पहला बजट पेश करते हुए महिलाओं को एक के बाद एक कई सौगातें दीं। पहली बार पेश 1 लाख करोड़ रुपये के बजट में महिला समृद्धि योजना के लिए 5,100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया।

दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये दिए जाएंगे। इसके साथ ही मातृत्व वंदन योजना (Maternity Vandan Scheme) के लिए 210 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया। इस योजना में गर्भवती महिलाओं को 21,000 रुपये दिए जाएंगे।

क्‍या है मातृ वंदना योजना? (What is Matru Vandana Yojana)

मातृ वंदना योजना (Matru Vandana Yojana) में प्रेगनेंसी के दौरान और बच्चे के जन्म के बाद महिलाओं के पोषण से जुड़ी जरूरतों को पूरा किया जाएगा। इसके जरिए गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को DBT (Direct Benefit Transfer) से वित्तीय सहायता दी जाती है। दिल्ली सरकार ने कहा कि मुख्यमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को 21,000 रुपये की राशि दी जाएगी।

भाजपा के घोषणा पत्र में था योजना का जिक्र

चुनाव से पहले भाजपा ने अपने घोषणापत्र में ‘मुख्यमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना’ के तहत गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपये देने का वादा किया था। इसके साथ ही उन्हें 6 पोषण किट देने की भी बात कही गई थी। अब जब दिल्ली में बीजेपी की सरकार 27 साल बाद लौटी है तो अपने वादे अमल में ला रही है।

कैसे मिलेगा मुख्यमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ? (How to get the benefit of Chief Minister Matru Vandana Yojana?)

इस योजना की राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाएगी। हालांकि, ये राशि किस्तों में आएगी। गर्भावस्था के रजिस्ट्रेशन के समय पहली किस्त 1,000 रुपये, गर्भावस्था के 6 महीने बाद डिलीवरी से पहले जांच कराने पर दूसरी किस्त 2,000 रुपये और बच्चे के जन्म का रजिस्ट्रेशन होने पर तीसरी किस्त 2,000 रुपये दिए जाते हैं।

कैसे होगा मुख्यमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए आवेदन? (How to apply for Mukhyamantri Matru Vandana Yojana?)

माना जा रहा है कि केंद्र सरकार की पहले से चली आ रही मातृ वंदना योजना की तरह ही दिल्ली में भी गर्भवती महिलाओं को आर्थिक मदद दी जा कती है। केंद्र सरकार की योजना में पहले आवेदन करना होता है। इसके बाद डिलीवरीसे पहले जांच रिपोर्ट, टीकाकरण कार्ड, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और लाभार्थी का मोबाइल नंबर जमा करना पड़ता है। राशि पाने के लिए लाभार्थी का बैंक या डाकघर में अकाउंट होना अनिवार्य है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button