गर्मियों में नींबू पानी या शिकंजी पीने का नहीं करता मन, अब इस ठंडे शरबत की रेसिपी करें ट्राई

अक्सर लोग गर्मियों में अपने शरीर को हाइड्रेटेड रखने के लिए अलग-अलग तरह की ड्रिंक्स का सेवन करते हैं। कुछ लोग नींबू पानी पीते हैं तो कुछ शिकंजी और कुछ लोगों को गन्ने का जूस पीना पसंद होता है। मगर, क्या आपने कभी घर पर कच्ची कैरी का शरबत बनाया है? बता दें कि कच्ची कैरी का शरबत (Raw Mango Juice) आपकी सेहत पर ढेर सारे पॉजिटिव असर डाल सकता है।

कैसे बनाएं कच्ची कैरी का शरबत?
पहला स्टेप- कच्ची कैरी का शरबत बनाने के लिए आपको बारीक कटे हुए कच्चे आम, काले नमक, सब्जा, चीनी, ठंडा पानी और पुदीने की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा आप कच्चे आम के छिलके के टुकड़े को भी यूज कर सकते हैं।
दूसरा स्टेप- सबसे पहले कच्चे आम को और थोड़े से पानी को मिक्सर में डालकर अच्छी तरह से पीस लीजिए। अब मिक्सर में ठंडा पानी एड कर इस मिक्सचर को छान लीजिए।
तीसरा स्टेप- इसके बाद आपको इस मिक्सचर में काला नमक, चीनी और बर्फ के टुकड़े एड कर सभी चीजों को अच्छी तरह से मिला लेना है।
चौथा स्टेप- इस मिक्सचर को फिर से एक गिलास में छान लीजिए। अब इस शरबत में हाफ स्पून सब्जा भी एड कर लीजिए।
पांचवां स्टेप- शरबत के स्वाद को बढ़ाने के लिए आप पुदीने के पत्तों को भी मिक्स कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: पेट में होती रहती है जलन, गैस और एसिडिटी की समस्या, इस उपाय से हो जाएगी दूर
गर्मियों में इसे जरूर करें ट्राई
अब आप कच्ची कैरी के इस शरबत को सर्व कर इसके टेस्ट का लुत्फ उठा सकते हैं। गर्मियों के मौसम में कच्ची कैरी के शरबत की इस रेसिपी को जरूर ट्राई करके देखें। इस शरबत को पीने के बाद न केवल आपके शरीर को ठंडक मिलेगा बल्कि गर्मियों में होने वाली डिहाइड्रेशन की समस्या का खतरा भी काफी हद तक कम हो जाएगा। कच्ची कैरी के शरबत का खट्टा-मीठा स्वाद बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को काफी ज्यादा पसंद आएगा। गर्मियों के मौसम में ये शरबत एक परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।