प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस को 13 साल की उम्र में हो गई थी ये गंभीर बीमारी, आप भी जानें लक्षण

बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस सिर्फ 13 साल की उम्र में एक गंभीर बीमारी का शिकार हो गए थे। निक को डायबिटीज टाइप 1 बीमारी हो गई थी। निक जोनस ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर फैंस को इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उन्हें कैसा लगा जब पहली बार पता लगा कि उन्हें डायबिटीज जैसी बीमारी हो गई है। निक ने अपने पोस्ट में लिखा- ऐसा महसूस हुआ, जैसे 13 साल के युवा के लिए किसी ने सपनों के दरवाजे बंद कर दिए हों। हालांकि, सिंगर निक ने धीरे-धीरे अपनी बीमारी को पूरी तरह से कंट्रोल कर लिया और आज एक हेल्दी लाइफस्टाइल जी रहे हैं।
निक जोनस ने इंस्टाग्राम पोस्ट में एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो सोफे पर बैठे दिख रहे हैं। उन्होंने डायबिटीज मॉनिटर के लिए एक पैच भी लगाया हुआ है। इस पोस्ट में उन्होंने अपने बचपन की तस्वीरें भी शेयर की हैं, जब उन्हें पहली बार अपनी इस बीमारी के बारे में पता चला था। निक अपने भाईयों के साथ सिंगिंग पर्फॉर्मेंस दे रहे थे और जब उन्हें इसके बारे में पता चला था। तस्वीरों में बचपन यानि 13 साल वाला निक और आज के युवा निक जोनस साथ में दिखाई दे रहे हैं।

निक जोनस डायबिटीज टाइप 1 के शिकार
इस पोस्ट को शेयर करते हुए निक जोनस ने लिखा है, ’13 साल की उम्र में टाइप 1 डायबिटीज का पता चलने के बाद, मुझे ऐसा लगा जैसे कोई मेरे सपनों के दरवाजे बंद कर रहा है। अब, ब्रॉडवे स्टेज पर वापस आकर, मैं चाहता हूँ कि मैं वापस जाऊं और अपने छोटे से स्वरूप को बताऊं कि सब कुछ मेरी कल्पना से भी बेहतर हो रहा है।’
बेटी मालती को लेकर रहते हैं चिंतित
आपको बता दें इससे पहले भी निक जोनस डायबिटीज को लेकर बात कर चुके हैं। 2023 में एक पोस्ट शेयर करते हुए निक जोनस ने अपनी बेटी मालती को लेकर चिंता जाहिर की थी। साथ ही बताया था कि उन्हें डायबिटीज होने पर क्या लक्षण महसूस होते थे।
यह भी पढ़ें: Thyroid होने पर शरीर में दिखने लगते हैं ये परिवर्तन, समय और समझदारी से करें बचाव
डायबिटीज टाइप 1 के लक्षण (Symptoms of Diabetes Type 1)
बार-बार पेशाब आना
अत्यधिक प्यास लगना
बहुत ज्यादा भूख लगना
चोट लगने पर ठीक नहीं होना
आंखों की रौशनी कम होन
थकावट और कमजोरी महसूस होना
बिना किसी कारण के वजन कम होना।