ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां

चेहरे पर भी झुर्रियां आने लगी, नारियल का तेल इसको कर देगा सही

Wrinkles Removal Tips in Hindi: आज-कल की बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल और खान-पान का असर लोगों की सेहत और त्वचा पर देखने को मिलता है। इसकी वजह से कम उम्र में ही त्वचा में ढीलापन आ जाता है, जिस कारण झुर्रियां पड़ने लगती हैं। यदि आप भी चेहरे की झुर्रियों से परेशान हैं तो समझो कि ये लेख आपके लिए ही लिखा गया है। इस लेख में हम आपको नारियल के तेल को विभिन्न तरह से चेहरे पर इस्तेमाल करना बताएंगे।

ECG Test Kyon Jaroori | Know Importance Of ECG Test | ECG Test Karwane Ke Fayde

नियमित रूप से इस तेल के इस्तेमाल से आपको झुर्रियों से राहत मिलेगी। दरअसल, नारियल के तेल में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो त्वचा का कसाव बनाए रखने में मदद करते हैं। ऐसे में आप बेझिझक इन नुस्खों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनके इस्तेमाल से पहले बस एक बार पैच टेस्ट कर लें, ताकि कहीं आपकी परेशानी बढ़ न जाए। तो बस चलिए आपको नारियल के तेल के कुछ नुस्खों के बारे में बताते हैं।

एलोवेरा और नारियल का तेल | Wrinkles Removal Tips in Hindi

ये दोनों ही चीजें स्किन का ग्लो बरकरार रखने में मदद करती हैं। इसका इस्तेमाल आप हर रोज कर सकते हैं। इस्तेमाल के लिए आपको सिर्फ दो चम्मच नारियल तेल और दो चम्मच एलोवेरा जेल की जरूरत पड़ेगी। इन दोनों ही चीजों को एक कटोरी में लेकर उसे मिक्स कर लें। अब हर दिन सोने से पहले इस पेस्ट से अपने पर लगाएं और हल्के हाथ से मसाज करें। एक महीने लगातार इस पेस्ट का इस्तेमाल करें और फिर इसका असर देखें।

शहद के साथ नारियल का तेल | Wrinkles Removal Tips in Hindi

इन दोनों चीजों के मिश्रण से आपकी त्वचा का ग्लो भी बरकरार रहेगा और साथ ही में इससे चेहरे की फाइन लाइंस भी कम होने लगती हैं। इस्तेमाल के लिए आप एक कटोरी में नारियल का तेल लेकर उसमें बराबर मात्रा में शहद मिक्स करें। अब एक ब्रश की मदद से इसे अपने चेहरे पर लगाएं। अब इसे आधे घंटे के लिए ऐसे ही रहने दें। आधे घंटे के बाद हल्के हाथ से चेहरे की मसाज करें और फिर अपने चेहरे को धो लें। इससे भी आपके चेहरे की फाइन लाइंस कम हो जाएंगी।

नारियल का तेल और हल्दी | Wrinkles Removal Tips in Hindi

हल्दी में पाए जाने वाले तत्व स्किन से संबंधी कई परेशानियों को दूर करते हैं। यदि आप नारियल के तेल में मिलाकर इसका इस्तेमाल करेंगे तो चेहरे की झुर्रियां भी कम हो जाएंगी। इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले एक कटोरी में नारियल का तेल लें। अब इसमें चुटकीभर हल्दी डालें और मिश्रण तैयार करें। आखिर में इस मिश्रण को आपको चेहरे पर आधे घंटे के लिए लगाकर रखना है और फिर चेहरे को धो लेना है। इसके इस्तेमाल से भी आपको राहत मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button