खाना निगलने में होने लगी है परेशानी, इस तरीके के होते हैं गले में कैंसर के लक्षण

Throat Cancer Symptoms: खराब आदतों के कारण कैंसर (Cancer) तेजी से फैल रहा है। माउथ कैंसर (Mouth Cancer) गले में विकसित होता है, जिसे गले का कैंसर (Throat Cancer) कहा जाता है। गले का कैंसर दो तरह का होता है एक ग्रसनी कैंसर और स्वरयंत्र कैंसर, अब ग्रसनी कैंसर को फेरयेंगल कैंसर कहते हैं, जो गले में मुंह और नाक के पीछे वाले हिस्से में विकसित होता है। वहीं स्वरयंत्र कैंसर लेरींक्स कैंसर कहा जाता है, ये वॉयस बॉक्स यानि आवाज से जुड़ा होता है।
नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट की मानें तो गले के कैंसर में अलग-अलग स्टेज पर अलग लक्षण हो सकते हैं। डॉक्टर की मानें तो आमतौर पर गले के कैंसर के पांच चरण होते हैं। शुरुआती स्टेज से लेकर आखिरी स्टेज तक लक्षणों में काफी बदलाव हो सकता है।

गले के कैंसर से शुरुआती लक्षण (Throat Cancer Symptoms)
गले के कैंसर के शुरुआती लक्षण और संकेत गले के उस हिस्से के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं जिस पर यह प्रभाव डालता है। हालाकि, कुछ सामान्य लक्षण भी हैं।
आवाज में बदलाव- अगर किसी व्यक्ति की आवाज धीमी या कर्कश हो गई है और बोलने में भी कठिनाई हो रही है तो ये कैंसर का भी लक्षण हो सकता है। कई बार किसी शब्द के उच्चारण में भी कठिनाई हो सकती है।
कर्कश आवाज- अगर आपकी आवाज कर्कश हो गई है। आवाज स्ट्रेसफुल है तो ये गले के कैंसर का सबसे आम लक्षण हो सकता है।
निगलने में पेरशानी- कई बार लोगों को खाना निगलते समय गले में जलन या दर्द महसूस हो सकती है। ऐसा लगता है कि खाना गले में फंस रहा है। इसकी वजह गले का कैंसर हो सकती है।
एडवांस स्टेज पर गले के कैंसर के लक्षण (Throat Cancer Symptoms on Advance Stage)
गर्दन पर गांठ- जैसे-जैसे गले का कैंसर बढ़ता जाता है। यह सूजे हुए लिम्फ नोड का संकेत हो सकता है। स्टेज 3 और 4 कैंसर लिम्फ नोड्स में फैल सकता है।
वजन कम होना- यह भोजन निगलने में कठिनाई से संबंधित हो सकता है। ऐसे में खाना कम हो जाता है और वजन पर असर दिखने लगता है।
सांस लेने में परेशानी- गले का कैंसर होने पर सांस लेने में परेशानी होने लगती है। कैंसर की वजह से वायुमार्ग में रुकावट आने लगती है।
यह भी पढ़ें: रोज की इन आदतों के कारण बढ़ सकता है Heart Attack का खतरा, हो जाएं सावधान!
गले के कैंसर के अन्य लक्षण
जीभ हिलाने या मुंह खोलने में कठिनाई
सांसों की बदबू
छाती में संक्रमण
जीभ या मुंह की परत पर लगातार सफेद धब्बे
लगातार खांसी, जिससे खून आ सकता है
नाक से खून आना
सिरदर्द
कान में दर्द
कई बार लोग गले के कैंसर के लक्षणों को दूसरी बीमारी समझकर भ्रमित हो सकते हैं। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति को गले के कैंसर के ऐसे कोई भी लक्षण दिखाई देते हैं, जो दूर नहीं होते हैं तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए।