Noida Society में पानी पीने से 400 से अधिक लोग बीमार, ये खतरनाक बैक्टीरिया के हुए शिकार

पानी पीने से हमारे शरीर में कई मिनरल पहुंचते हैं। यह शरीर में जमी गंदगी को बाहर निकालता है और बॉडी को डिटॉक्स करता है। हालांकि, अगर पानी ही दूषित हो तो ये सबसे जल्दी बीमार भी करता है। खराब पानी पीने से ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक पॉश सोसाइटी में लगभग 400 से अधिक लोग बीमार पड़ गए। गंदा पानी पीने से बड़ी संख्या में लोग डायरिया (Diarrhea) का शिकार हो गए, जिससे बुखार और उल्टी से परेशान होना पड़ रहा है।
एक ही सोसाइटी के इतने लोगों के एक साथ बीमार होने के बाद सोसाइटी के पानी की जांच की गई, जिसमें पता चला कि पानी के अंदर ई-कोली बैक्टीरिया (E-Coli Bacteria) है। ई-कोली बैक्टीरिया O-157:H7 होता है, जो आंतों में इंफेक्शन का कारण बनता है। इसे दस्त, पेट में ऐंठन, बुखार और किडनी को भी नुकसान पहुंचा सकता है।

हेल्थ एक्सपर्ट ने दी उबला पानी पीने की सलाह
दरअसल, सोसाइटीज में बड़े-बड़े वाटर टैंक होते हैं, जिनकी ठीक से साफ-सफाई नहीं होने पर पानी खराब होने लगता है। पानी का एल्कलाइन लेवल भी सामान्य से ज्यादा पाया गया है। जब तक पानी की क्लीनिंग नहीं हो जाती, तब तक हेल्थ एक्सपर्ट्स ने लोगों को सिर्फ उबला पानी पीने की सलाह दी है।
क्या है ई-कोली बैक्टीरिया? (What is E-Coli Bacteria?)
डॉक्टर्स की मानें तो ई-कोली बैक्टीरिया आंत और मूत्रमार्ग में इंफेक्शन पैदा कर सकता है। ये बैक्टीरिया बिना किसी दर्द के आंत में रह सकता है। अगर बहुत लंबे वक्त तक इलाज न किया जाए तो इंफेक्शन की वजह से दस्त हो सकते हैं। इंफेक्शन बढ़ने पर सेप्सिस और कई बार मल्टी ऑर्गन फेलियर का कारण भी बन सकता है।
कैसे फैलता है ई-कोली बैक्टीरिया?
मुंह, मल मार्ग, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, दूषित सतहों के संपर्क में आने, कच्चे नॉनवेज और पीने के पानी के साथ सीवेज का पानी मिलने से ये एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है। ये बैक्टीरिया सीधे पाचन क्रिप पर असर डालता है। इससे बचने के लिए पानी और खाने का खास ख्याल रखें।
यह भी पढ़ें: सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है नींबू पानी, लेकिन गलत समय पीने पर हो सकता है नुकसानदायक!
ई-कोली बैक्टीरिया को फैलने से कैसे रोकें?
सबसे पहले तो घर की साफ-सफाई करना बहुत जरूरी है।
घर में लगी टंकी या आरओ को समय-समय पर साफ तरीके से धोएं।
कहीं भी पानी को लंबे समय तक जमा न होने दें। एक जगह जमा पानी में बैक्टीरिया पैदा होने लगते हैं।
अच्छी स्वच्छता, खाने को अच्छी तरह से पकाना और साफ पानी का उपयोग करना ई-कोली संक्रमण को रोकने के प्रमुख तरीके हैं।